herzindagi
outfit for summer wedding

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस से लें समर वेडिंग आउटफिट्स के लिए इंस्पिरेशन

समर वेडिंग में खूबसूरत दिखने के लिए अगर आप कुछ अलग और हटके पहनना चाहती हैं तो आपको कुछ सिंपल आउटफिट्स को अपनी वॉर्डरोब में शामिल करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-03-23, 15:06 IST

सर्दी का मौसम खत्म हो गया है और अब शुरू हो गई है गर्मी। यह कहा जा सकता है कि शादी का सीजन कभी खत्म नहीं होता है। सर्दी हो या गर्मी लोग शादी करते रहते हैं। लेकिन गर्मी की शादियों में परेशानियां ज्यादा होती हैं, क्योंकि इस समय दुल्हन से लेकर आम महिला तक के दिमाग में बस यही चलता है कि ऐसा क्या पहना जाए जो देखने में भी सुंदर लगे और हल्का भी हो? लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि समर वेडिंग आउटफिट्स के लिए आप बॉलीवुड की डिवाज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। चलिए एक नजर डालते हैं बेस्ट समर वेडिंग आउटफिट्स पर।

फ्लोरल लिनेन साड़ी

alia bhatt wedding fashion

समर वेडिंग में ज्यादातर महिलाएं चाहती हैं कि वह कुछ ऐसा पहनें जो हल्का हो और जिसमें वह सुंदर भी दिखे। समर वेडिंग के लिए आप फ्लोरल लिनेन साड़ी पहन सकती हैं। आलिया की तरह आप भी फ्लोरल लिनेन साड़ी के साथ मैचिंग हैवी प्रिंटेड ब्लाउज वियर कर सकती हैं। वेडिंग लुक्स में चार चांद लगाने के लिए लो बन बनाएं और उसमें गुलाब का फूल लगाएं। सिंपल मेकअप और चांदी के झुमके के साथ लुक को कंप्लीट करें। यकीन मानिए हर कोई आपके लुुक्स की तारीफ जरूर करेगा।

रेड प्रिंटेड फ्लोरल लहंगा

kaitrina wedding fashion

समर वेडिंग में भारी लहंगा पहनना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आप कुछ लाइट वेट लंहगा पहनना चाहती हैं तो इसके लिए आप कैटरीना कैफ के इस रेड प्रिंटेड फ्लोरल लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फुल स्लीव्स रेड ब्लाउज के साथ येलो और रेड कलर का यह फ्लोरल लंहगा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इस तरह के लंहगे के साथ हैवी मेकअप करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह विडियो भी देखें

वाइन कलर साड़ी

View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

शादी के लिए साड़ी सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है। पर साड़ी कौन-सी पहनी जाए, कैसे पहनी जाए यह एक मुश्किल भरा सवाल है। लेकिन अगर आप समर वेडिंग के लिए कुछ हटके पहनना चाहती हैं तो आप वाइन कलर की साड़ी पहन सकती हैं। इस फोटो में माधुरी दीक्षित ने वाइन कलर की सिंपल साड़ी पहनी हुई है। खुले बाल के साथ सिल्वर ईयरिंग्स और लाइट मेकअप में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप भी कुछ इसी तरह से माधुरी दीक्षित के लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:साड़ी और लहंगा छोड़ इस बार शादी में पहनें ये बॉलीवुड ट्रेंडी आउटफिट्स

सलवार सूट

kangana wedding fashion

समर वेडिंग के दौरान आप लॉन्ग सूट और सलवार पहन सकती हैं। शादी मेंकंगना रनौत की तरह फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग सूट और उसके साथ चूड़ीदार या अपनी पसंद अनुसार सलवार पहनें। इस ट्रेडिशनल आउटफिट में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। सूट सलवार की सबसे खास बात यह होती है कि यह पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं। सिंपल मेकअप और झुमकी के साथ अपने वेडिंग लुक को कंप्लीट करें।

इसे भी पढ़ें:अगर आप दुल्हन की हैं सबसे ख़ास, तो इन ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

पेस्टल कलर लंहगा

ananya wedding fashion

वेडिंग ड्रेसिस में आजकल लाइट और पेस्टल कलर काफी ट्रेंड में हैं। इस फोटो में अनन्या ने ब्लू कलर का जड़ा हुआ लंहगा पहनना हुआ है। पूरा लहंगा कलरफुल है। अगर आप लहंगे में कुछ डिफरेंट चाहती हैं तो अनन्या के इस लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर दिन की शादी है तो आपको हैवी मेकअप नहीं करना चाहिए। हमेशा वाटरप्रूफ मेकअप ही लगाएं।
  • कोशिश करें कि आप समर वेडिंग के दौरान लाइट वेट वाले आउटफिट ही कैरी करती हैं। इससे आप गर्मी से बच पाएंगी।
  • कॉटन का कपड़ा पसीने को आसानी से सोखता है, इसलिए कॉटन से बनी साड़ी या लहंगा ही पहनें।
  • खुले बाल न रखें। आप वेडिंग लुक बिगड़ सकता है।

इस समर वेडिंग आप भी सेलेब्स के इन लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं। आपको हमारी स्टोरी कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram.Com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।