herzindagi
what is temple saree details

Temple Saree: साउथ की इस साड़ी को क्यों कहा जाता है 'टेम्‍पल साड़ी', जानें रोचक बातें

आपने टेम्पल ज्वेलरी के बारे में सुना होगा, आज हम आपको टेम्पल साड़ी के बारे में बताएंगे। इस साड़ी के बारे में जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल। 
Editorial
Updated:- 2023-02-18, 10:00 IST

भारतीय संस्कृति विश्व की प्राचीनतम संस्कृतियों में से एक है। आपको हर 10 पग पर यहां कुछ नया देखने को मिलेगा। इसकी सबसे बड़ी विशेषता तो यह है कि संस्कृति के साथ ही लोगों को का रहन-सहन भी बदल जाता है और पहनावा भी अलग हो जाता है।

अगर हम भारतीय महिलाओं के पहनावे की बात करें तो साड़ी उन्हें सबसे प्रिय है और इसमें हजारों वैरायटी हैं, जिनकी अपनी-अपनी खासियतें हैं। हम आपको पहले भी कई साडि़यों के बारे में बता चुके हैं। मगर आज हम आपको तमिलनाडु की फेमस कोनराड साड़ी के बारे में बताएंगे।

इस साड़ी को टेम्‍पल साड़ी भी कहा जाता है। इस साड़ी को ज्यादातर तमिलनाडु के पूर्वी हिस्सों अर्नी, कांचीपुरम, कुंभकोणम, रासीपुरम, सलेम, तंजावुर और तिरुभुवनम जैसे इलाकों में बुना जाता है।

इस साड़ी की यह भी खसियत है कि इसे हाथ से बुना जाता है और इसकी बुनाई अन्‍य साड़ियों की बुनाई से बहुत ज्यादा जटिल होती है। कोनराड साडि़यों में सुंदर प्राकृतिक तत्‍वों, वनस्पतियों और जीवों से प्रेरित विशेष डिजाइन होती हैं। इस साड़ी के बॉर्डर पर मौजूद विशेष डिजाइंस के कारण इसे पेट्टू या कांपी कहा जाता है, जो साड़ी के किनारे के पास लगभग 3 सेंटीमीटर स्थित होता है।

इन्‍हें टेम्पल या मुबहम साड़ियां भी कहा जाता है क्योंकि इसमें साउथ के लोकप्रिय मंदिरों का भी रूपांकन होता है। चलिए इस साड़ी के बारे में हम आज आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- भारत की 3 सबसे महंगी साड़ियों के बारे में जानें

temple saree details

कोनराड साड़ियों की विशेषताएं क्या हैं?

  • इन साड़ियों के बॉर्डर की चौड़ाई 10 से 14 सेंटीमीटर तक होती है। इन्‍हें काम्पियोर पेट्टू के रूप में जाना जाता है, इसके बॉर्डर बहुत ही पतले होते हैं।
  • पारंपरिक तौर पर हाथ से बुनी जाने वाली कोनराड साड़ी के घेर में चेक या धारीदार पैटर्न होते हैं। साड़ी के अंतिम टुकड़े या पल्लू में गोल्‍डन थ्रेड की कढ़ाई का काम या चौड़ी जरी की धारियां होती हैं।
  • वर्तमान समय में इस साड़ी के डिजाइनर वर्जन में जरी का काम हटा दिया गया है और साड़ी को थोड़ा लंबा बनाया गया है।
  • इस तरह की साड़ी में ग्रे, काला, भूरा और ऑफ-व्हाइट कलर आपको खूब देखने को मिलेगा।
  • इसमें आपको मंदिर आदि के मोटिफ के साथ ही जानवरों और प्राकृतिक चीजों के भी मोटिफ देखने को मिलेंगे, जिन्हें कोरवई कहा जाता है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- बौद्ध धर्म से जुड़ा है बिहार की '52 बूटी साड़ी का इतिहास', जानें रोचक बातें

know all about temple saree

कोनराड साड़ियों के प्रकार

  • अरनी सिल्क साड़ी- यह बहुत सॉफ्ट और टिकाऊ सिल्‍क साड़ी होती है। इस बॉर्डर में मंदिरों के चित्र बने होते हैं।
  • तंजौर साड़ी- इसमें गोल्ड के धागों से मंदिरों और जीव-जंतुओं की आकृतियां बनी होती हैं।
  • रासीपुरम सिल्‍क साड़ी- इस साड़ी के बॉर्डर पर जरी वर्क होता है, यह साड़ी कांचीपुरम साड़ी से वजन में हल्की होती है।

बाजार में आपको यह साड़ी 5000 रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक मिल जाएगी। अब आपको इसमें रंगों में भी अच्छी वैरायटी मिलेगी और इसमें अब कुछ नए मोटिफ और डिजाइंस भी आपको देखने को मिल जाएगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।