Corset Blouse Design: वेडिंग सीजन में चाहिए एक्ट्रेसेस जैसा ग्लैमरस लुक, ट्राई करें ऐसे लेटेस्ट कोर्सेट ब्लाउज

Corset Blouse Design for wedding season: यदि आप भी वेडिंग सीजन में एक्ट्रेसेस जैसा लुक पाना चाहती हैं तो आप उनके कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। यह साड़ी के संग आपके लुक को ग्लैमरस टच देंगे।
indian wedding style

वेडिंग सीजन शुरू हो रहा हो और फैशन की बात न हो ऐसा तो हो नहीं सकता है। शादी-फंक्शन में हर को खुद को खूबसूरत बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ता है। खासकर लड़कियां अपने लुक को लेकर काफी एक्साइटेड रहती हैं। इससे वो पूरे फंक्शन में एकदम अलग नजर आ सकें। अधिकतर लोग बॉलीवुड हसीनाओं के फैशन सेंस को काफी कॉपी करते हैं ताकि उनके जैसा ग्लैमरस लुक में नजर आएं। एक्ट्रेस अपने लुक को ट्रेंडिंग फैशन के हिसाब से अपडेट करती रहती हैं। ऐसे में हम भी उनके ऑउटफिट्स से इंस्पिरेशन लेकर खुद को स्टाइलिश बना सकते हैं।

यदि आपको भी डिवाज का ड्रेसिंग सेंस पसंद आता है तो यह आर्टिकल आपके लुक को वेडिंग सीजन में इन्हेंस करने के काम आ सकता है। दरअसल, आजकल साड़ी के संग ब्लाउज में कोर्सेट लुक काफी फॉलो किया जा रहा है। यह आपके सिंपल सोबर लुक को भी स्मार्ट बना देता है। ऐसे में यदि आपको भी वेडिंग सीजन में भीड़ से अलग दिखना है तो नीचे दिखाए जा रहे एक्ट्रेसेस के इन कोर्सेट ब्लाउज से आइडिया ले सकती हैं। साड़ी के संग स्टाइल करने के बाद आपका लुक मॉडर्न नजर आएगा। यह ब्लाउज शादी के हर फंक्शन में आपके स्टाइल को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना देगा। आइए एक नजर डालते हैं इन कोर्सेट ब्लाउज पर।

फ्लोरल पैच कोर्सेट

shimmery corset blouse

आप भूमि पेडनेकर की तरह फ्लोरल पैच वाला कोर्सेट ब्लाउज पहन सकती हैं। इस ब्लाउज के फ्रंट में धागे वाला वर्क किया गया है। जिसको जरी बॉर्डर वाली थ्रेड वर्क ट्रांसपेरेंट साड़ी के संग स्टाइल किया गया है। साथ में लो बन हेयर स्टाइल विद फ्रंट फ्लिक्स काफी जंच रही है। इस साड़ी के संग सिल्वर चोकर नेकलेस मैचिंग इयररिंग्स शानदार लग रहे हैं। साथ में ब्लू कलर के स्टोन वाली रिंग और ब्रेसलेट कैरी किए गए हैं।

प्लेन जिग जैक डिजाइन कोर्सेट

black corset blouse

नुसरत भरुचा ने ब्लैक कलर की ऑरेंज बॉर्डर वाली साड़ी के संग प्लेन ब्लैक ब्लाउज पहना है। जिसकी नेकलाइन पर जिग जैक प्रिंट काफी मॉडर्न लुक दे रहा है। ऐसा ब्लाउज आप ऑनलाइन रेडिमेड भी ले सकती हैं। इसको आप किसी कंट्रास्ट कलर की साड़ी के संग संगीत नाइट में कैरी करके ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। इसके संग सिल्वर कलर का चोकर नेकपीस खूब जंचेगा। इसको आप फैब्रिक लेकर सिलवा सकती हैं या फिर ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Printed Cotton Blouse: समर सीजन में हर तरह की साड़ी संग जचेंगे ऐसे प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज, लुक दिखेगा ग्रेसफुल

मिरर वर्क कोर्सेट ब्लाउज

ananya panday corset blouse

अनन्या पांडे का मिरर वर्क कोर्सेट ब्लाउज बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। ऐसे ब्लाउज नाइट फंक्शन के लिए बेस्ट रहेंगे। इसको आप रेड, ब्लैक और पीच कलर की साड़ी के संग पहन सकती हैं। साथ में हैवी स्टोन नेकलेस सुंदर नजर आएगा। आप भी एक्ट्रेस की तरह सीधे पल्ले की साड़ी कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को और ज्यादा इन्हेंस बना देगा।

ये भी पढ़ें: Fashionable Blouse Designs: सहेली की शादी में लहंगे संग बनवाएं ऐसे फैशनेबल ब्लाउज, हर किसी की टिक जाएंगी निगाहें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Bhumi Pednekar/Tamannaah Bhatia/Nushrratt Bharuccha/ananya panday/

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP