गर्मियों के मौसम में हम ज्यादातर ऐसे कपड़ों का सलेक्शन करते हैं जो कि दिखने में कूल और पहनने में आरामदायक हों। इस मौसम में हमें स्टाइल के साथ कंफर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन सेट करना पड़ता है। ताकि हम हर मौके पर गॉर्जियस नजर आ सकें। अधिकतर महिलाएं गर्मियों में साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। कुछ मौकों पर साड़ी ही कैरी करने पर आपके लुक में ग्रेस आता है। साड़ी को आप ऑफिस से लेकर पार्टी हर जगह स्टाइल कर सकती हैं। ऑफिस इवेंट में भी साड़ी काफी एलिगेंट लुक देती हैं।
वहीं बात सिर्फ साड़ी पहनने तक की ही नहीं होती उसे आपको स्टाइल करने का भी तरीका आना चाहिए। तब जाकर आपका लुक अट्रैक्टिव दिखता है। साड़ी के साथ जब तक आप ग्लैमरस ब्लाउज नहीं पहनती हैं तब तक आपका लुक ब्यूटीफुल नहीं लगता है। ऐसे में आजकल लोग ब्लाउज बनवाने की बजाय मार्केट में मिलने वाले रेडीमेड ब्लाउज को ज्यादा खरीद रहे हैं। इन ब्लाउज को आप अपनी पसंद के रंग, प्रिंट और डिजाइन के अनुसार खरीद सकती हैं। इसमें आपको कई तरह के फैब्रिक और प्रिंट मिल जाएंगे। आज हम आपको कुछ कॉटन प्रिंटेड ब्लाउज के डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप समर सीजन में अपनी किसी भी साड़ी के संग कैरी कर खुद को स्मार्ट लुक दे सकती हैं। आइए देखें कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स।
हाल्टर नेक ब्लाउज
यदि आपके पास कोई कॉटन लाइट कलर की प्लेन साड़ी है तो आप उसके संग इस तरह का डार्क कलर हाल्टर नेक ब्लाउज खरीद सकती हैं। यह ब्लाउज यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट रहेंगे। इनको कैरी करने के बाद आपका लुक बेहद स्मार्ट नजर आएगा। इनके संग आप अपनी हेयर स्टाइल को पौनी लुक में करके मेकअप को न्यूड रखें। साथ में कोई झुमकी इयररिंग्स पहनें। यह ब्लाउज आपको 300 से 700 रुपये तक में ऑनलाइन मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: Cotton Blouse Designs: समर में साड़ी के साथ वियर करें कॉटन ब्लाउज, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज
आप अपनी जरी बॉर्डर वाली साटन साड़ी के संग इस तरह का फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज पेयर अप कर सकती हैं। यह आपको गॉर्जियस लुक देगा। इस ब्लाउज की नेकलाइन डीप वी है। ऐसे में यह और भी ज्यादा आपके लुक को इन्हेंस कर देगा। इसके संग आप बालों को स्ट्रेट करके ओपन लुक दें और सिल्वर कलर के बिग इयररिंग्स स्टाइल करें। यह ब्लाउज आप ऑनलाइन 400 से 800 रुपये के बीच खरीद सकती हैं।
इखत प्रिंट ब्लाउज
इखत प्रिंट गर्मियों में काफी सुंदर लगते हैं। ऐसे में आप अपनी कॉटन साड़ी के साथ ऐसा जोमेट्रिक इखत प्रिंट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ऐसे में आप अपनी साड़ी के संग ऐसा स्लीवलेस ब्लाउज पेयर अप करें। ऐसे ब्लाउज आपको क्लासी लुक देते हैं। इस ब्लाउज के संग आप ग्लॉसी मेकअप और बन हेयर स्टाइल रखें। यह ब्लाउज आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन 350 से 600 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Readymade Cotton Blouse: साड़ी के साथ स्टाइल करने के लिए बेस्ट हैं ये रेडीमेड कॉटन ब्लाउज, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra/trueBrowns/Llajja/SALWAR STUDIO
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों