फैशन वर्ल्ड में हर दिन कोई न कोई नया ट्रेंड जरूर आता है। खासतौर पर महिलाओं से जुड़े फैशन में हर दिन नए बदलाव देखे जा सकते हैं। फिर चाहे वेस्टर्न लुक हो या एथनिक लुक, नए ट्रेंड्स के शामिल होने से महिलाओं के पास खुद को हर दिन एक नया लुक देने का बहाना मिल ही जाता है। अगर केवल साड़ी की बात की जाए तो भले ही इसे एथनिक आउटफिट्स में शामिल किया जाता हो मगर ब्लाउज की डिफ्रेंट स्टाइल्स ने साड़ी की रूप-रेखा को ही बदल दिया है। अब साड़ी केवल शादी, पूजा और गृहप्रवेश जैसे ट्रेडिशनल फंक्शन में पहनने वाला आउटफिट नहीं रही बल्कि ट्रेंडी और स्टाइलिश ब्लाउज ने साड़ी को कॉकटेल पार्टीज, क्लब लाइफ और बैचलर नाइट जैसे ईवेंट का भी हिस्सा बना दिया है।
आज हम आपको ऐसे ही एक ग्लैमरस ब्लाउज ट्रेंड के बारे में बताएंगे, जो इन दिनों ब्लाउज डिजाइंस की लिस्ट में टॉप पर है। हम बात कर रहे हैं 'ब्रालेट' ब्लाउज डिजाइंस की । नाम से ही आप अंदाजा लगा सकती हैं कि यह ब्लाउज 'ब्रा' की शेप जैसे नजर आते हैं , इसलिए इन्हें 'ब्रालेट' कहा जाता है। ब्रालेट ब्लाउज को आप कई तरह के आउटफिट्स के साथ क्लब कर सकती हैं। इसे आप साड़ी के साथ ब्लाउज की तरह भी पहन सकती हैं। यह आपको बेहद सीजलिंग साड़ी लुक देगा। अगर आप ब्रालेट ब्लाउज साड़ी के साथ पहनना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के इन साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज लुक्स की झलक जरूर देखें और टिप्स लें।
इसे जरूर पढ़ें: ग्लैमरस ब्लाउज के साथ इस तरह करें साड़ी को ड्रेप
इस तस्वीर में भूमी ने ब्लैक डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्रालेट ब्लाउज पहना है। शिमर लुक वाले इस ब्लाउज को बैक से हुक स्टाइल दिया गया है। इस ब्लाउज के साथ भूमि ने सी-थ्रू फैब्रिक वाली ब्लैक साड़ी पहनी है। अगर आप भी ब्रालेट ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो सी-थ्रू फैब्रिक वाली साड़ी के साथ इसे पहने, इससे आपको परफेक्ट कॉकटेल लुक मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें:स्टाइलिश ब्लाउज के लिए इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से ले सकती हैं इंस्पिरेशन
इस तस्वीर में भूमि ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है। सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी के साथ भूमि ने डीप वी-शेप वाला क्रॉप ब्रालेट ब्लाउज पहना है। भूमि इस साड़ी लुक में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
ब्रालेट ब्लाउज को फ्लॉन्ट करने के लिए भूमि ने पल्लू को फॉल स्टाइल में लिया हुआ है। अगर आपको अपनी दोस्त की बैचलर पार्टी में जाना है तो आप इस तरह के डिजाइनर ब्रालेट ब्लाउज को किसी भी लाइट वेटेड साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
इस तस्वीर में भूमि ने क्रीम शेड की सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी पहनी है। भूमि की साड़ी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है। साड़ी के साथ भूमि ने मैचिंग ब्लाउज पहना है। भूमि का ब्लाउज हॉल्टर नेक स्टाइल में है। इस ब्लाउज ने साड़ी के पूरे लुक को ग्लैमरस टच दे दिया है। अगर आप भी साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पेयरअप करना चाहती हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि ब्रालेट ब्लाउज हैवी वर्क वाली साड़ी के साथ न पहने।
उम्मीद है कि आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज लुक्स पसंद आए होंगे। अगर आप भी ब्रालेट ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो ऊपर बताई गई टिप्स को ध्यान में रखें। फैशन और स्टाइल से जुड़ी और टिप्स जानने के लिए पढ़ती रहें HerZindagi।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।