सर्दियों का मौसम लगभग खत्म हो चुका है और अब इस बसंती मौसम में हल्के आउटफिट्स पहन कर बहुत ही अच्छा स्टाइल क्रिएट किया जा सकता है। खासतौर पर अगर आप लाइटवेट साड़ी में सेलिब्रिटी जैसा स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो आपको चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी का चुनाव करना चाहिए। आज नहीं बल्कि वर्षों से चिकनकारी साड़ियां फैशन की दुनिया में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं।। इन साड़ियां की पहचान इनकी क्लासिक और सॉफ्ट एम्ब्रॉयडरी वर्क से है। मगर चिकनकारी वर्क वाली साड़ी के साथ ब्लाउज डिजाइन कैसा होना चाहिए, यह हमेशा से ही बहुत ज्यादा कंफ्यूजिंग रहा है। आमतौर पर महिलाएं इस तरह की साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज ही पहन लेती हैं। मगर इससे साड़ी का पूरा ग्रेस ही कम हो जाता है। ऐसे में हम आपको आज बताएंगे कि चिकनकारी साड़ी के साथ आपको किस तरह के ब्लाउज कैरी करने चाहिए।
चलिए जानते हैं कि चिकनकारी साड़ी के साथ किस तरह के ब्लाउज डिजाइंस आपको एक ग्लैमरस लुक दे सकते हैं।
टैंक टॉप ब्लाउज डिजाइन
अगर आप चिकनकारी साड़ी को एक मॉडर्न ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो टैंक टॉप ब्लाउज डिजाइन एक बेहतरीन विकल्प है। बाजर में आपको 200 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में टैंक टॉप मिल जाएंगे। इन्हें आप जींस, ट्राउजर के साथ ही नहीं बल्कि साड़े के साथ ब्लाउज की तरह कैरी कर सकती हैं। यह ब्लाउज डिजाइन काफी कंफर्टेबल होता है और खासकर गर्मियों में इसे पहनना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह ब्लाउज डिजाइन स्लीवलेस होता है, जिससे आपको एक स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक मिलता है। इसे सिंपल से लेकर पार्टी वियर चिकनकारी साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है। खासकर जॉर्जेट चिकनकारी साड़ियों के साथ यह डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है।
इसे जरूर पढ़ें-Blouse Designs: गर्मी के मौसम में ये 5 ब्लाउज डिजाइन आपको देंगे ग्लैमरस अंदाज
स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन
अगर आप अपने लुक में थोड़ी बोल्डनेस एड करना चाहती हैं, तो स्ट्रैपी ब्लाउज एक शानदार विकल्प हो सकता है। इस तरह के ब्लाउज में पतली स्ट्रैप्स होती है। स्ट्रैप में आपको बहुत सारे डिजाइंस मिल जाएंगे। इतना ही नहीं आप इस तरह के ब्लाउज में प्लंजिंग, डीप-वी, राउंड और बस्टर स्टाइल ब्लाउज खरीद सकती हैं या रीक्रिएट करा सकती हैं। इस लाइट और हैवी, किसी तरह के वेट की चिकनकारी साड़ी के साथ कैरी किया जा सकता है। बेस्ट बात तो यह है कि इस तहर के ब्लाजउ आपके लुक को बेहद ट्रेंडी और फैशनेबल बनाते हैं। यदि आपकी चिकनकारी साड़ी हल्के रंगों में है, तो आप कॉन्ट्रास्टिंग कलर में स्ट्रैप ब्लाउज पहन सकती हैं। आपकी वॉर्डरोब में एक ब्लैक स्ट्रैप ब्लाउज तो जरूर से होना ही चाहिए। यह वेल्वेट, सीक्वेंस या फिर साटन किसा भी हो सकता है।
ब्रोकेड ब्लाउज डिजाइन
अगर आप चिकनकारी साड़ी के साथ एक शाही और रॉयल टच चाहती हैं, तो ब्रोकेड ब्लाउज सबसे सही विकल्प है। ब्रोकेड फैब्रिक में गोल्ड या सिल्वर थ्रेड वर्क होता है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाता है। इस तरह के ब्लाउज को किसी भी त्यौहार, शादी या पार्टी के लिए स्टाइल किया जा सकता है। खासतौर पर व्हाइट, ऑफ-व्हाइट, पेस्टल या लाइट कलर की चिकनकारी साड़ी के साथ ब्रोकेड ब्लाउज का कॉम्बिनेशन आपको ग्रेसफुल लुक देगा।
इसे जरूर पढ़ें-इन ब्लाउज डिजाइन में नहीं दिखेगी पीठ की लटकती चर्बी
बोटनेक ब्लाउज डिजाइन
बोटनेक ब्लाउज उन महिलाओं के लिए परफेक्ट होता है, जो एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं। आजकल बोटनेक ब्लाउज में भी आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिल जाएंगे। बाजार में आपको सीक्वेंस और पर्ल वर्क वाले बोटनेक ब्लाउज भी मिल जाएंगे, जिनकी बस्ट लाइन ड्रामैटिक या स्टाइलिश कट वाली होती है। चिकनकारी साड़ी के साथ बोटनेक ब्लाउज पहनने से आपकी पर्सनैलिटी को एक सोफिस्टिकेटेड टच मिलता है। यह डिजाइन खासतौर पर उन महिलाओं के लिए अच्छा होता है, जो ज्यादा डीप नेकलाइन पसंद नहीं करती हैं।
हैवी डिजाइनर ब्लाउज
अगर आप किसी शादी या पार्टी में चिकनकारी साड़ी पहन रही हैं, तो आपको इसके साथ एक हैवी वर्क ब्लाउज पहनना चाहिए। ऐसा करने से आपकी साड़ी का ग्रेस और भी बढ़ जाएगा। हैवी मिरर वर्क, जरी, सीक्विन, या मोती वर्क वाला ब्लाउज चिकनकारी साड़ी को एक ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगा। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप लाइट और हैवी कैसी भी साड़ी पहन सकती हैं।
चिकनकारी साड़ी की खूबसूरती को और भी निखारने के लिए सही ब्लाउज डिजाइन चुनना बहुत जरूरी है। ऊपर दिए गए डिजाइनों में से कोई भी डिजाइन आपकी पर्सनालिटी और पसंद के हिसाब से चुना जा सकता है। चाहे आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हों या मॉडर्न टच, चिकनकारी साड़ी के साथ परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन आपको हमेशा एक ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देगा।
आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों