जब भी किसी पार्टी या फंक्शन में जाने की बात होती है तो सबसे पहले हम सीक्वेंस साड़ी स्टाइल करने पर विचार करते हैं। सीक्वेंस साड़ी देखने में बेहद ही स्टनिंग होती है और जब आप इसे स्टाइल करती हैं तो खुद ब खुद आपका लुक काफी यूनिक नजर आने लगता है। हालांकि, जब आप सीक्वेंस साड़ी पहनती हैं तो इसकेे साथ आपका ब्लाउज डिजाइन काफी अहम् होता है।
पार्टी के लिए यूं तो डिफरेंट कलर व स्टाइल की सीक्वेंस साड़ी को पहना जा सकता है। लेकिन गोल्डन सीक्वेंस साड़ी की बात ही अलग होती है। यह किसी भी बॉडी टाइप पर काफी अच्छी लगती है। तो अब अगर आप भी पार्टी में गोल्डन सीक्वेंस साड़ी पहनने का मन बना चुकी हैं तो अब हम आपको इसके साथ पहनने के लिए कुछ ब्लाउज डिजाइन आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी पसंद आएंगे-
अगर आप अपने लुक में बहुत अधिक एक्सपेरिमेंटल नहीं होना चाहती हैं, लेकिन फिर भी अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो ऐसे में गोल्डन सीक्वेंस साड़ी के साथ स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज को पहन सकती हैं। आप चाहें तो स्लीवलेस ब्लाउज(स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन)लुक में नेकलाइन को डीपनेक रख सकती हैं। हालांकि, जब आप साड़ी और ब्लाउज दोनों ही सीक्वेंस पहन रही हैं तो ज्वैलरी को मिनिमम ही रखने का प्रयास करें। अन्यथा आपका लुक काफी ओवर लगेगा।
जब आप गोल्डन सीक्वेंस साड़ी पहन रही हैं और उसके साथ सीक्वेंस ब्लाउज को स्टाइल नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में साटन का ब्लाउज पहनना भी एक अच्छा विचार हो सकता है। आप साटन के ब्लाउज में मैचिंग शेड को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर अपने लुक को खास बनाएं। हालांकि, नेकलाइन में आप प्लंजिंग नेकलाइन, यू नेकलाइन या स्वीटहॉर्ट नेकलाइन में से किसी को भी चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-गोल्डन साड़ी के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपको आएंगे बेहद पसंद
यह विडियो भी देखें
अगर आप अपनी गोल्डन सीक्वेंस साड़ी को एक बेहद ही एलीगेंट व ग्रेसफुल तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप फुल स्लीव्स सीक्वेंस ब्लाउज पहनें। आप साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप डीप नेकलाइन सीक्वेंस ब्लाउज पहन रही हैं तो उसके साथ लाइट चोकर भी पहना जा सकता है। अगर आप सिर्फ अपनी साड़ी लुक को हाइलाइट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप चोकर को स्किप करें और स्मॉल इयररिंग्स पहनें।(फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन)
अगर आप गोल्डन सीक्वेंस साड़ी को एक नए अंदाज में पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप गोल्डन सीक्वेंस साड़ी के साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज(पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन)को स्टाइल करें। आप पफ स्लीव्स ब्लाउज में गोल्डन एंब्रायडरी पहन सकती हैं। इससे आपका लुक काफी बैलेंस नजर आएगा। जब आप गोल्डन सीक्वेंस साड़ी के साथ पफ सलीव्स ब्लाउज पहन रही हैं तो अपने लुक को अधिक यंगर व ब्यूटीफुल दिखाने के लिए आप लाइट मेकअप और स्लीक ओपन हेयर लुक रख सकती हैं। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए एक ब्यूटीफुल हैंडबैग कैरी करना ना भूलें। यह एक ऐसा लुक है, जिसे आप सिर्फ इवनिंग ही नहीं, बल्कि डे टाइम में भी कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-ब्लैक नेट की साड़ी पर खूब जचेंगे फुल स्लीव्स के ये ट्रेंडी ब्लाउज
तो अब आप भी गोल्डन सीक्वेंस साड़ी पहनते समय इन डिफरेंट ब्लाउज में किसी एक को स्टिच करवाएं और अपने लुक को खास बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।