ब्लाउज के ये फैशनेबल डिजाइन आपको देंगे यूनिक लुक

अगर आपको सिंपल साड़ी को यूनिक लुक के लिए स्टाइल करना है तो इसके लिए आपको यहां बताए गए फैशनेबल ब्लाउज डिजाइन को ट्राई जरूर करना चाहिए।

Trending blouse designs ideas

साड़ी खरीदने के बाद सबसे पहला सवाल दिमाग में आता है कि, ब्लाउज का कौन सा डिजाइन इसके साथ अच्छा लगेगा। ये हर किसी के दिमाग में आना सामान्य है। क्योंकि अगर ब्लाउज का डिजाइन अच्छा नहीं होगा, तो साड़ी का सारा लुक खराब हो जाएगा। इसलिए साड़ी के साथ-साथ हमें ब्लाउज डिजाइन पर भी खास ध्यान रखना जरूरी हो जाता है।

जरूरी नहीं इसके लिए आप सिर्फ फ्रंट या बैक डिजाइन को ही ध्यान में रखकर ब्लाउज डिजाइन कराएं। उसकी बाजू का भी आपको खास ध्यान रखना पड़ेगा। तभी आपका ब्लाउज परफेक्ट बन पाएगा। चलिए जानते हैं कौन से ब्लाउज डिजाइन आप ट्राई कर सकती हैं।

डीप नेक पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

Puff sleves blouse designs

कई महिलाओं को कट स्लीव्स या फिर ऑफ शोल्डर पफ स्लीव्स पसंद होती है। इसी वजह से वो इस कोई और स्टाइल को ट्राई नहीं करती। ऐसे में आप डीप नेक पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। ये दिखने में काफी फैशनेबल लगता है साथ ही साड़ी और लहंगे दोनों के साथ अच्छे से पेयर हो जाता है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन के साथ आप चोकर नेकलेस पहन सकती हैं साथ ही सिंपल हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

टिप्स: इसे ज्यादा हाईलाइट करने की जरूरत नहीं होती है इसलिए ज्यादा चीजें इसके साथ स्टाइल न करें।

इसे भी पढ़ें: इन हैवी ब्लाउज डिजाइन्स पर टिक जाएंगी सबकी नजरें, देखें तस्वीरें

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

cold shoulder blouse designs

गर्मी का मौसम है ऐसे में आप कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। जिसके लिए आप हैवी वर्क कपड़ा लें और इसे अपने टेलर से सिलवाएं। साथ ही इसमें आप एक अटैच बेल्ट जरूर लगाएं। इससे ये ब्लाउज डिजाइन और ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी लगेगा। इसको आप लहंगा, साड़ी और स्कर्ट विद श्रग के साथ पहन सकती हैं। डिजाइन को सिंपल रखें। तभी ये अच्छा लगेगा।

टिप्स: आप चाहे तो ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन को भी ट्राई कर सकती हैं, जिसे आप कॉकटेल या फिर ऑफिस पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।

चोली स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

choli designs ideas

अगर आपको चोली पहनना पसंद है तो इसे आप ब्लाउज में भी डिजाइन करा सकती हैं। आजकल ये काफी चलन में है। इसे आप कट स्लीव्स (कट स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन) या फुल स्लीव्स अपने हिसाब से रिक्रिएट कर सकती हैं नेकलाइन को आप डीप रखें। तभी ये डिजाइन अच्छा लगेगा। इस डिजाइन के लिए ब्लाउज के कपड़े और उनके कलर का आपको खास ध्यान रखना होगा।

इसे और फैशनेबल बनाने के लिए आप इसमें टेस्ल्स एड भी कर सकती हैं साथ में बैक में बो भी लगवा सकती हैं। इस ब्लाउज डिजाइन को आप नेट की साड़ी के साथ पहने तो ज्यादा अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: इन 7 डीप बैक ब्‍लाउज डिजाइन्‍स में आप दिखेंगी बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसी स्‍टाइलिश

ब्लाउज के और भी ट्रेंडी डिजाइन है जिसको आप अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये डिजाइन आपको कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो, इसे शेयर करना ना भूले और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP