हरियाली तीज के त्योहार पर अगर आप भी साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं, तो हम आपको आज कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइंस की बैक स्टाइल दिखाएंगे। आप भी इसे टेलर से बनवा सकती हैं और किसी भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की बैक ब्लाउज डिजाइन आप पार्टी में पहन कर जाएंगी तो आपकी सभी सखियों की निगाहें आपके ऊपर टिक रह जाएंगी और सभी आपसे पूछेंगी कि यह ब्लाउज आपने कहां से खरीदा या सिलवाया है। तो ऐसे खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन को देखें लिए तैयार हो जाइए।
ब्लाउज की बैक डिजाइंस को लेकर कंफ्यूज हैं, तो यहां हम आपको कुछ बेहतरीन विकल्प दिखा रहे हैं, जो आजकल ट्रेंड में हैं और इन्हें आप किसी भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं-
बटरफ्लाई बैक ब्लाउज डिजाइन में जो ब्लाउज की कटिंग होती है, वो इस तरह से की जाती है कि लगता है तितली फंख फैले हुए हैं। आप इसे बैक ब्लाउज डिजाइन को तस्वीर में देख भी सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज की बैक पर आप लेस वर्क, बटन वर्क या फिर बो लगवाकर इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश बना सकती हैं। आप इसे किसी भी तरह की साड़ी के साथ क्लब करके पहन सकती हैं।
हरियाली तीज पार्टी में अगर आप शिफॉन की सिंपल साड़ी में ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो साड़ी के रंग से कंट्रास्ट कलर में आप ब्लाउज सिलवाएं और उसकी बैक डिजाइन में मल्टिपल डोरियां लगवाएं। इससे आपको कम पैसों में ही बहुत अच्छा साड़ी लुक मिल जाएगा। बेस्ट बात तो यह है कि आप इस तरह के ब्लाउज के साथ किसी भी तरह की बन स्टाइल बनवा लें आप सभी में बहुत प्यारी नजर आएंगी।
इसे जरूर पढ़ें- Dori Blouse Designs: डोरी वाले ब्लाउज की ये 5 डिजाइंस, साड़ी के साथ खूब जचेंगे
यह विडियो भी देखें
नॉट बैक ब्लाउज डिजाइन का चलन पुराना है, मगर इसका फैशन एवरग्रीन है। आप हर तरह के अवसर पर इस तरह के ब्लाउज पहन सकती हैं। नॉट वाले ब्लाउज सिल्क, कॉटन और ऑर्गेंजा साड़ी के साथ बुहत अच्छे लगते हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ भी आपको लो या हाई बन हेयर स्टाइल ही रखना चाहिए। इस तरह के ब्लाउज आपके साड़ी लुक में स्टाइल का तड़का लगा देंगे।
नेट डीटेलिंग बैक ब्लाउज डिजइन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो हरियाली तीज पार्टी में डीप-नेकलाइन वाले ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं, मगर स्किन एक्सपोजर से डरती हैं। ऐसे में डिजाइनर नेट डीटेलिंग ब्यलाउज की बैक पर करवाने से आपकी दोनों ही इच्छाएं पूरी हो जाती हैं और एक अच्छा साड़ी लुक भी मिल जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- Angrakha Blouse Designs: साड़ी लुक में लगाना चाहती है स्टाइल का तड़का, तो रीक्रिएट कराएं ब्लाउज के ये डिजाइंस
डीप वी-नेकलाइन का फैशन तो कभी जा ही नहीं सकता है। अगर आपको स्टाइलिश पार्टी लुक ब्लाउज डिजाइन की बैक में कोई भी स्टाइल न समझ आए तो आप डीप वी-नेकलाइन बनवा सकती हैं। इसमें आपको ढेरों पैटर्न मिल जाएंगे आप जिसमें भी सहज महसूस करें उसे आप चुन सकती हैं।
ऊपर दिखाए गए ब्लाउज डिजाइंस एक बार ट्राई करे देखें और हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा । इस लेख को शेयर और लाइक करें। साथ ही और भी फैशन से जुड़ें आटिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।