हर महिला चाहती है कि लोग उसके लुक्स की तारीफ करें, मगर इसके लिए जरूरी है कि आपका ड्रेसिंग सेंस अच्छा हो। खासतौर पर आप अपने बॉडी शेप के अनुसार ही अपने लिए कपड़ों का चुनाव करें। जैसे साड़ी के साथ अगर आप ब्लाउज का चुनाव कर रही हैं, तो उसकी नेकलाइन के साथ-साथ आपको उसकी स्लीव्ज पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है। खासकर अगर आपकी बाजुएं बहुत चौड़ी या मोटी हैं, तो आपको स्लीव्ज की डिजाइन पर फोकस करना चाहिए ताकि बाजुएं स्लिम और टोन नजर आएं। चलिए हम आपको कुछ ऐसी ही स्लीव्ज डिजाइंस दिखाते हैं, जिन्हें मोटी बाजुओं के लिए चुना जा सकता है।
ब्लाउज की 5 स्लीव्ज डिजाइंस
अगर आपकी बाजुएं भी मोटी हैं और आप उन्हें पतला दिखाने के लिए सही स्लीव्ज डिजाइंस तलाश रही हैं, तो नीचे हमने कुछ बहुत ही अच्छे स्लीव्ज डिजाइंस दिखाए हैं, जिनमें से आप अपने लिए एक चुन सकती हैं।
1. बटरफ्लाई स्लीव्स
बटरफ्लाई स्लीव्स एक बहुत ही आकर्षक स्लीव्ज डिजाइन है। ये स्लीव्स ऊपर से टाइट होती हैं और नीचे की ओर फैल जाती हैं, जिससे बाजुओं पर ध्यान नहीं जाता और एक फ्लोई लुक मिलता है। यह डिजाइन मोटी बाजुओं को छिपाने के लिए बेस्ट हैं, क्योंकि इसकी चौड़ाई और खुलापन बाजुओं की वास्तविक मोटाई को कम दिखाता है।
2. कोल्ड शोल्डर स्लीव्स
फैशन की दुनिया में कोल्ड शोल्डर स्लीव्स का जलवा काफी समय से बिखरा हुआ है। यह अल्ट्रा मॉर्डन लुक के लिए बेस्ट है। खासतौर पर साड़ी लुक में मॉर्डन टच देना है, तो ब्लाउज की स्लीव्ज को कोल्ड शोल्डर बनवाना चाहिए। कोल्ड शोल्डर स्लीव्ज डिजाइन कई तरह की होती हैं। इस डिजाइन में कंधों या बाजुओं के पास एक कट दिया जाता है, जिससे आपकी त्वचा की हल्की झलक नजर आती है। यह स्लीव स्टाइल एक बोल्ड साड़ी लुक देती है।
3. ओवर आर्म स्लीव्स
ओवर आर्म स्लीव्स उन महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो अपनी पूरी बाजुओं को ढंकना चाहती हैं लेकिन भारीपन महसूस नहीं करना चाहतीं। यह स्लीव्ज एक अलग ही इल्लयूजन क्रिएट करती हैं। ओवर आर्म स्लीव्स फॉर्मल और कैजुअल दोनों तरह के लुक्स में अच्छे लगते हैं। इस तरह की स्लीव्ज को आप लंबा और छोटा दोनों ही तरह से रखकर अच्छा लुक पा सकती हैं।
4. पेटल स्लीव्स
पेटल स्लीव्स एक बेहद ही इनोवेटिव और स्टाइलिश डिजाइन है जो फूल की पंखुड़ियों जैसी दिखती हैं। इस डिजाइन में स्लीव्स दो हिस्सों में होती हैं जो एक-दूसरे को ओवरलैप करती हैं, जिससे मोटी बाजुएं पतली और आकर्षक दिखाई देती हैं। यदि आप ब्लाउज डिजाइन को न्यू टच देना चाहती हैं, तो पेटल स्लीव्स जरूर ट्राई करें।
5. काउल स्लीव्स
काउल स्लीव्स में एक विशेष तरह का ढीलापन और परतदार लुक होता है, जो आमतौर पर बाजुओं को ढकते हुए भी बहुत ही स्टाइलिश दिखाई देता है। यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए एकदम परफेक्ट है, जो अपने लुक को ड्रामेटिक टच देना चाहती हैं। काउल स्लीव्स की खासियत यह है कि यह फैब्रिक की कई परतों से तैयार होती है और फ्लोई लुक देती है। इससे बाजुओं की मोटाई को बहुत हद तक कम नजर आती है।
मोटी बाजुओं वाली महिलाओं को ब्लाउज की स्लीव डिजाइन चुनते समय ध्यान रखना चाहिए कि डिजाइन स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक भी हो। ऊपर बताए गए सभी स्लीव्स न केवल फैशन के लिहाज से बेहतरीन हैं, बल्कि ये शरीर की बनावट को भी खूबसूरत तरीके से दर्शाते हैं। इन स्लीव डिजाइनों को अपनाकर न केवल आपकी मोटी बाजुएं स्लिम दिखेंगी, बल्कि आप एक फैशनेबल और मॉडर्न लुक भी पा सकेंगी। तो अगली बार जब आप ब्लाउज सिलवाएं, तो इनमें से कोई एक डिजाइन जरूर चुनें । जानकारी पसंद आई हो तो लेख को लाइक और शेयर करें। इसी तरह से और भी स्टाइल से जड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों