herzindagi
Party style blazer dress

Blazer Dress: पार्टी में दिखना है स्टाइलिश तो वियर करें ब्लेजर ड्रेस

पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी है कि आप सही आउटफिट को वियर करें, ताकि खूबसूरत दिख सके।
Editorial
Updated:- 2024-02-16, 14:30 IST

पार्टी में जाना हम सभी को पसंद होता है। जब भी कहीं से पार्टी को इनवाइट आता है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले कपड़ों की शॉपिंग का आइडिया आता है। इसके लिए हम ऑनलाइन और मार्केट से जाकर काफी सारे डिजाइन की ड्रेस के ऑप्शन को सर्च करते हैं, ताकि जब पार्टी में जाएं तो खूबसूरत दिख सके। लेकिन इस बार स्लिट कट ड्रेस या फिर गाउन की जग ब्लेजर ड्रेस को वियर करें। इस ड्रेस में आप काफी सुंदर दिखेंगी। चलिए आपको बताते हैं इसके लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में।

मिनी ब्लेजर ड्रेस (Blazer Dress)

Mini blazer dress

अगर आपको ड्रेस पहनना पसंद है तो इसमें थोड़ा सा ट्विस्ट करके आप मिनी ब्लेजर ड्रेस को वियर कर सकती हैं। यह ड्रेस आजकर काफी ट्रेंड में है और पहनने के बाद अच्छी लगती है। इसमें आपको पूरी ड्रेस ब्लेजर स्टाइल में मिलेगी। स्लीव्स लेस फेब्रिक में मिलेगी। इससे यह ड्रेस और ज्यादा स्टाइलिश लगेगी। इसमें आपको ड्रेस के कलर के कॉन्ट्रास्ट के हिसाब से बटन भी मिलेंगे, जिसकी वजह से ये ड्रेस और क्लासी लगेगी। इस तरह की ड्रेस को आप डे और नाइट दोनों पार्टी में वियर कर सकती हैं। 

HZ Tips: इस ड्रेस के साथ आप लेयर नेकलेस और सिंपल मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं।

स्कूबा ब्लेजर ड्रेस

Scuba blazer dress

स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए जरूरी है कि आप कुछ अलग तरीके के ब्लेजर ड्रेस को वियर करें। इसके लिए आप स्कूबा ब्लेजर ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें ये ड्रेस ब्लेजर डिजाइन में तैयार की जाती है बस इसकी स्लीव्स को थोड़ा खुला-खुला रखा जाता है ताकि ये थोड़ी स्टाइलिश लगे। इस तरह के डिजाइन आपको ऑनलाइन खरीदने पर मिल जाएंगे। जिन्हें वियर करके आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। (दुपट्टे को स्टाइल करने का तरीका)

यह विडियो भी देखें

HZ Tips: इस ड्रेस के साथ आप हूप्स इयररिंग्स और बोल्ड मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: दिखना है सेलेब्रिटी की तरह साड़ी में स्टाइलिश तो रकुलप्रीत सिंह के इन लुक्स को करें ट्राई

शर्ट स्टाइल ब्लेजर ड्रेस

Shirt Style blazer dress

अगर आपको कॉलर स्टाइल ड्रेस पहनना पसंद है तो इसके लिए आप शर्ट स्टाइल ब्लेजर ड्रेस को वियर कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस डे पार्टी के लिए काफी अच्छी होती हैं। इसमें आपको ड्रेस के साथ एक बेल्ट मिलती है जिससे इसका लुक परफेक्ट आता है। इसमें आपको स्लीव्स पफ स्टाइल में मिलेगी। जिससे ड्रेस में ग्रेस आ सके।

HZ Tips: इस ड्रेस के साथ आप मिनिमल मेकअप लुक और ओपन हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। (बांधनी साड़ी पहनने का तरीका)

इस बार पार्टी के लिए ब्लेजर ड्रेस को वियर करें, ताकि आप खूबसूरत नजर आएं। आप चाहे तो इसको और यूनिक बनाने के लिए कुछ एक्सेसरीज और मेकअप को भी चेंज कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। 

Image Credit- Myntra

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।