बदलते फैशन ट्रेंड के साथ-साथ हर किसी का ड्रेसिंग सेंस भी बदल जाता है। कई लोग एथनिक आउटफिट को बिना दुपट्टे के वियर करना पसंद करते हैं तो कई सारी लड़कियां सिंपल सूट या लहंगे के लिए हैवी दुपट्टा सर्च करती हैं। लेकिन जब उन्हें बांधने की बात आती है। ऐसा तब होता है जब दुपट्टे में टेस्ल ज्यादा हैवी लगे होते हैं, जिसकी वजह से वो सही से सेट नहीं हो पाता है। ऐसे में आप बॉलीवुड फैशन स्टाइलिश डॉली जैन से सीख सकती हैं कि इसे कैसे ड्रेप किया जाए। चलिए बताते हैं इन टिप्स के बारे में।
टेस्ल दुपट्टे को ड्रेपिंग स्टाइल
अगर आपका दुपट्टा ज्यादा हैवी है तो इसे कभी भी सिंपल तरीके से ड्रेप न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे सारे टेस्ल आपस में फंस सकते हैं, जिसकी वजह से दुपट्टा खराब हो सकता है। साथ ही लगे हुए टेस्ल के मोती भी टूट सकते हैं। इसके लिए आप इसे डॉली जैने के बताए गए ट्रिक्स से इसे ड्रेप करना है ताकि आप जब इसे पिन से सेट करें तो ये खराब नजर न आए।
इस तरह करे दुपट्टा प्लीट
View this post on Instagram
- इसके लिए सबसे पहले आपको टेस्ल लगे हुए दुपट्टे के पार्ट को फोल्ड करना है। (सलवार सूट फैशन)
- फिर सारे टेस्ल को सही करना है ताकि वो एक दूसरे में उलझे नहीं।
- अब इसकी प्लीट्स को तैयार करना है, इस बात का ध्यान भी रखना है कि प्लीट्स बनाते हुए ये आपस में न उलझे।
- इसके बाद इसकी प्लीट्स को कंप्लीट करना है।
- जब आप दुपट्टे में प्लीट्स बना लेंगी, तो इसे सही करें और नीचे से पकड़कर कंधे पर पिन करें और जो नीचे का सिरा है जिसपर टेस्ल हैं उसे छोड़ दें।
- अगर आप इस ट्रिक्स की मदद से हैवी दुपट्टे में प्लीट्स बनाएंगी, तो इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी।
इन बातों का रखें ध्यान
- हैवी दुपट्टे सिंपल आउटफिट के साथ करें स्टाइल। (सूट स्टाइल टिप्स)
- दुपट्टे में टेस्ल ज्यादा बड़े न हो वरना वो खराब हो सकते हैं।
- अगर आपके टेस्ल आपस में उलझ गए हैं तो इन्हें खींचकर सही न करें
- प्लीट्स बनाते समय टेस्ल को अलग कर लें।
डॉली जैन ऐसे कई सारी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं, जिन्हे देखकर आप भी अलग-अलग तरीके से साड़ी पहनना और दुपट्टे को प्लीट्स करना सीख सकती हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Instagram/ Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों