Silk Saree: शादी में पहनने के लिए खरीदें सिल्क साड़ी के ये कलर्स, लुक लगेगा सबसे अलग

शादी के सीजन में सबसे ज्यादा महिलाएं सिल्क साड़ी पहनना पसंद करती हैं। ये तभी अच्छी लगती हैं जब सही कलर के हिसाब से चूज की जाती हैं।
Silk saree

शादी शुरू हो गई हैं, ऐसे में हर हर किसी के यहां शादी का नहीं होता जरूर आया होगा जैसे ही नहीं होता आता है। सबसे पहले हमारे दिमाग में एक ही बात चलती है कि शादी में ऐसा क्या पहन कर जाए ताकि हर कोई हमारी तारीफ करें। कई सारी महिलाएं ऐसी होती है जो अपने लिए डिजाइनर साड़ी खरीदती हैं। वहीं कुछ ऐसी होती है, जो सिल्क की साड़ी पहनना सबसे ज्यादा पसंद करती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि सिल्की साड़ी से रॉयल लुक क्रिएट करने के लिए बेस्ट होती हैं। साथ ही, आप इसके साथ अलग-अलग तरीके की ज्वेलरी और एक्सेसरीज को भी स्टाइल कर पाते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरीके की कलर वाली सिल्क की साड़ी आप वेडिंग सीजन में वियर कर सकती हैं।

वाइन कलर की सिल्क साड़ी

Wine colour saree

सिल्क साड़ी में वैसे तो कई सारे कलर्स आते हैं। लेकिन आजकल काफी ट्रेंड में चल रहा है वाइन कलर आप भी इस कलर की साड़ी को खरीद सकते हैं, चाहें वो बनारसी सिल्क हो या फिर चंदेरी सिल्क हर किसी का पैटर्न अलग-अलग होता है। लेकिन कलर हर साड़ी के साथ अच्छा लगता है। आप भी इस तरीके की साड़ी को अलग-अलग ज्वेलरी स्टाइल के साथ वियर कर सकती है। साथ ही, सिंपल मेकअप लुक और ब्रेड हेयर स्टाइल क्रिएट करके लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। इससे आप और भी ज्यादा सुंदर और एलिगेंट लगेंगी। साथ ही, ट्रेंड करने वाले कलर को स्टाइल कर पाएंगी।

मैरून कलर की साड़ी करें स्टाइल

Maroon silk saree

मैरून कलर की साड़ी वैसे तो हर किसी पर जचती है। लेकिन अगर आपके घर में किसी खास की शादी है, तो उसके लिए आप इस कलर वाली साड़ी को बनारसी सिल्क में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। बनारसी सिल्क साड़ी में काफी अच्छा पैटर्न आपको मिल जाएंगा। साथ ही, इसका जो बॉर्डर होगा उसमें भी गोल्डन कलर मिलेगा। आप जब इसे खरीदेंगी तो प्रिंट और डिजाइन का ध्यान रखें। वहीं आप इस तरीके की साड़ी के साथ गोल्डन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल करें। ओपन हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती है। मेकअप को थोड़ा लाइट रखें ताकि दुख और भी ज्यादा सुंदर नजर आए।

इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: सिल्‍क साड़ी को ऐसे करें स्‍टाइल, सर्दी भी नहीं लगेगी और फैशन में भी नहीं आएगी कमी

येलो कलर की सिल्क साड़ी

Yellow silk saree

अगर आपको डार्क और ब्राइट कलर पहनना पसंद है, तो इसके लिए आप येलो कलर की साड़ी को खरीद सकती हैं। येलो कलर में भी आपको सिल्क फैब्रिक में कई सारे कलर्स टोन मिल जाएंगे। जिसे आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से खरीदकर शादी में वियर कर सकती हैं। इसके साथ आप चाहें तो बॉर्डर से मैचिंग ज्वेलरी और साड़ी के कलर के हिसाब से मेकअप लुक क्रिएट कर पाएंगी। इससे आपका लुक सुंदर लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Yellow Silk Saree: नई दुल्हन अपने लिए खरीदें ये येलो सिल्क साड़ी, दिखेंगी खूबसूरत

इस बार वेडिंग सीजन में इन कलर्स को मिस ना करें। इन्हें जरूर स्टाइल करें और अच्छी-अच्छी फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। इसे देखकर हर कोई अपनी वॉर्डरोब में कलेक्शन में इन कलर्स को जरूर रखना चाहेगा। साथ ही, आपके पास सिल्क साड़ी के अलग-अलग कलर भी मौजूद रहेंगे। जिसे आप किसी और फंक्शन में भी स्टाइल कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra, KALINI, Anouk

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP