ऑर्गेंजा साड़ी के संग बनवाएं ऐसे नेकलाइन वाले ब्लाउज, निखर जाएगा लुक

Blouse Neckline Designs Idea: हर साड़ी को स्टाइलिंग करने का एक तरीका होता है। उसके बाद भी हमारा लुक परफेक्ट बनता है। ऐसे में आज हम आपको ऑर्गेंजा साड़ी के साथ किस तरह की नेकलाइन वाले ब्लाउज कैरी करने चाहिए उसका तरीका बताने जा रहे हैं।  
deep neck blouse designs
बाजार में हर दिन के नया फैशन ट्रेंड करने लगता ही। वहीं भारतीय परिधान साड़ी में तो आपको हर दिन मार्केट में नए पैटर्न और फैब्रिक देखने को मिल ही जाते हैं। आजकल साड़ियों के साथ ब्लाउज को पेयर करने का स्टाइल काफी चेंज हो चुका है। बाजारों में आपको तरह-तरह के स्टाइलिश ब्लाउज की भरमार मिल जाएगी। साथ ही, आजकल लोग आजकल साड़ी के संग कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज भी काफी पहनने लगे हैं। जब तक आप साड़ी के साथ ब्लाउज को अट्रैक्टिव लुक न दें तो आपका लुक सुंदर नहीं लगता है।

साड़ी पहनते समय हमें ब्लाउज सलेक्शन के साथ उसके नेकलाइन डिजाइन का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है। तब जाकर हम खुद को परफेक्ट लुक दे पाते हैं। हर साड़ी के साथ ब्लाउज का नेक अलग होता है। जिसके बारे में हर किसी को पता नहीं होता है। यदि आप भी ब्लाउज बनवाते समय उसके नेक डिजाइन को लेकर कंफ्यूज रहती हैं, तो आज हम आपको इन दिनों फैशन की दुनिया में छाई हुई ऑर्गेंजा साड़ी के साथ किस तरह के नेकलाइन ब्लाउज बनवाने चाहिए। इसके कुछ टिप्स देने आए हैं। जिनको आप भी फॉलो करके खुद को क्लासी लुक दे सकती हैं।

हेक्सागॉन ब्लाउज डिजाइन

rashmi desai

हाल में रश्मि देसाई ने मेटलिक शेड वाली ऑर्गेंजा साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। अभिनेत्री ने साड़ी के ब्लाउज को हेक्सागॉन डिजाइन में बनवाया है। इस डिजाइन वाले ब्लाउज थोड़े डीप नेक में बनते हैं। ऐसे में यदि आप डीपनैक ब्लाउज पहनने में कंफर्टेबल हैं, तो आप भी अपनी किसी ऑर्गेंजा साड़ी के संग ऐसा ब्लाउज डिजाइन बुना सकती हैं। इसके संग पर्ल नेकपीस आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

hina

वी नेक ब्लाउज का फैशन कभी भी आउट नहीं होता है। यह नेकलाइन डिजाइन काफी सिंपल और एलिगेंट लुक देता है। आप भी हिना खान की तरह अपनी किसी साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज स्टिच करवाकर खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। इसको आप कोई भी टेलर आसानी से बनाकर दे देगा। इसमें दो तरह के नेक आप बनवा सकती हैं। एक तो डीप वी नेक और दूसरा नार्मल। इसको आप अपनी चॉइस के अनुसार बनवाएं। इसके साथ आप कोई भी पेंडेंट नेकलेस पेयर कर सकती हैं।

डीप कट राउंड नेक पेडिड ब्लाउज

आप ऑर्गेंजा साड़ी में खुद को गॉर्जियस लुक देने के लिए उसके संग डीप कट वाला राउंड नेक ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं। इसको आप पेडिड बनवाएं। इससे आपकी फिटिंग एकदम परफेक्ट नजर आएगी। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने लेवेंडर कलर की ऑर्गेंजा साड़ी के संग गोल्डन कलर का वर्क वाला ब्लाउज पहना है। ऐसे नेकलाइन ब्लाउज के साथ आप भी एक्ट्रेस की तरह सिल्वर हैवी नेकलेस कैरी कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें:Tanchoi साड़ी के साथ स्टाइल करें ये ब्लाउज, देखें डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/hania amir/hina khan/Rashmi desai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP