herzindagi
image

Bridal Kalire Designs: नई दुल्हनों के लिए बेस्ट कलीरे डिजाइंस, जो बढ़ा देंगे हाथों की खूबसूरती

Bridal Kalire Designs:  अगर आप भी कुछ ही दिनों में दुल्हन बनने वाली हैं और ऐसे में अपने लिए कलीरे खरीदने का सोच रही हैं, तो अब आपके लिए कुछ लेटेस्ट और नई डिजाइंस बेस्ट हो सकती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में। 
Editorial
Updated:- 2025-11-27, 12:09 IST

शादी विवाह का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में जो महिलाएं दुल्हन बनने वाली हैं, वे अपनी शॉपिंग करना शुरू कर चुकी होंगी। अगर आप भी कुछ ही दिनों में दुल्हन बनने वाली हैं और अपनी शादी में वेडिंग लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो लहंगे के साथ आप नए और लेटेस्ट डिजाइनर कलीरे शामिल कर सकती हैं। आज हम आपको कलीरे की कुछ ऐसी डिजाइंस बताएंगे, जो हर दुल्हन के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

पर्ल अमरेला शेप लेयर्ड कलीरे

अगर आप लाइट कलर या पेस्टल कलर का कोई लहंगा पहनने वाली हैं, तो अब आप अपनी शादी में गॉर्जियस लुक पाने के लिए इस तरह के खूबसूरत व्हाइट पर्ल सिंगल कलीरे शामिल कर सकती हैं।  इस तरह के कलीरे आपके ब्राइडल लुक को कम्पलीट करने में मदद करेंगे। 

Untitled design (64)

पर्ल अमरेला शेप लेयर्ड कलीरे डिजाइन 

अगर आप अपनी शादी में भीड़ से हटकर दिखना चाहती हैं और अपने वेडिंग लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो अब आप पर्ल अमरेला शेप लेयर्ड कलीरे को लहंगे के साथ शामिल कर अपने लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं। ऐसे कलीरे डिजाइंस दुल्हनों के लिए बेहद खास हो सकते हैं। इन दिनों कलीरे की ऐसी डिजाइंस काफी चलन में हैं।  

2 - 2025-11-26T160409.368

कौड़ी डिजाइन गोल्ड प्लेटेड कलीरे

आप चाहे तो अपनी शादी में रिसेप्शन पार्टी या किसी भी खास फंक्शन के दौरान इस तरह के कौड़ी डिजाइन गोल्ड प्लेटेड कलीरे को शामिल कर सकती हैं। ऐसे कलीरे डिजाइन आपको नजदीकी बाजार में मिल जाएंगे या आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से भी खरीद सकती हैं। इस तरीके के कलीरे आपके हाथों की खूबसूरती को दोगुना करने में मदद करेंगे।  

1 - 2025-11-26T160406.605

ट्रेडिशनल गोल्ड प्लेटेड डबल लेयर कलीरे 

अगर आप अपनी शादी के लिए खूबसूरत बैंगल्स सेट तलाश रही हैं, तो बैंगल्स के साथ आप इस तरह के ट्रेडिशनल गोल्ड प्लेटेड डबल लेयर कलीरे को भी शामिल कर अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। ऐसे कलीरे डिजाइन न सिर्फ आपके वेडिंग लुक को बेहतर बनाएंगे, बल्कि आपके हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर देंगे। खास कर दुल्हनों के लिए ऐसे कलीरे एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। 

3 - 2025-11-26T160400.664

यह भी पढ़ें:  Kalire Designs: शादी में दुल्हन लगेगी और भी खास, जब पहनेगी ऐसे ट्रेडिशनल कलीरे

मल्टी टायर्ड पंजाबी ब्राइडल कलीरे 

आप अपनी शादी में लहंगे या किसी भी खास आउटफिट के साथ इस मल्टी टायर्ड पंजाबी ब्राइडल कलीरे को शामिल कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। ऐसे कलीरे आपके वेडिंग लुक को डिफरेंट और एलिगेंट टच देने में मदद करेंगे। होने वाली दुल्हन अपने वेडिंग लुक को खास बनाने के लिए ऐसे कलीरे शामिल कर सकती हैं।

4 - 2025-11-26T160404.023

डोम शेप व्हाइट एंड ग्रीन मोती कलीरा डिजाइन 

आप चाहे तो अपनी शादी में इस तरह के खूबसूरत डोम शेप व्हाइट एंड ग्रीन मोती कलीरा डिजाइन को भी शामिल कर अपने वेडिंग लुक को डिफरेंट और अट्रैक्टिव बना सकती हैं। ऐसे कलीरे डिजाइंस का क्रेज अधिकतर महिलाओं में देखा जा रहा है और यह काफी चलन में भी है। ऐसे में आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीदकर अपने लुक  को बेहतर बना सकती हैं।  

5 (75)

यह भी पढ़ें: मंगलसूत्र रिंग के नए डिजाइन, जो हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit -   Myntra/beabhika/pinterest 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
दुल्हनों के लिए सबसे बेस्ट कलीरे कौन से हैं?
दुल्हन पंजाबी स्टाइल कलीरे ट्राई कर सकती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।