ब्‍लाउज से लेकर डिजाइनर लहंगे तक, सभी कुछ सिलते हैं दिल्‍ली के ये बेस्ट लेडीज टेलर्स

अगर आप अपने लिए एक सुंदर सा आउटफिट सिलवाने के लिए अच्छा सा टेलर तलाश रही हैं, तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। 

salwar suit tailor in city picture
salwar suit tailor in city picture

नए-नए कपड़े पहनने का शौक तो सभी को होता है, खासतौर पर महिलाओं को तो हर अवसर पर नए कपड़े पहनने की तमन्ना रहती है। ऐसे में हर बार महिलाएं बाजार से रेडीमेड आउटफिट लेने की जगह कभी-कभी दर्जी से भी कपड़े सिलवाती हैं।

जाहिर है, अगर आप ट्रेंडी, डिजाइनर और स्टाइलिश कपड़े पहनना चाहती हैं, तो आपको हमेशा एक ऐसे टेलर की तलाश रहती होगी। हालांकि, सभी की गली मोहल्ले में कोई न कोई फेमस टेलर जरूर होता है, मगर आज हम आपको दिल्‍ली के कुछ ऐसे लेडीज टेलर्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आप बॉलीवुड स्टाइल के कपड़े सिलवा सकती हैं।

Delhi me Ladies Tailors

ईव्स टेलर

जगह- जीके-1

संपर्क करें- +91 11 4163 1378

अगर आप साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज बनवाना चाहती हैं और अच्छा टेलर तलाश रही हैं, तो साउथ दिल्‍ली के जीके-1 की मार्केट में आपको ईव्स टेलर जाना चाहिए। उन्हें खास डिजाइनर ब्लाउज बनाने के लिए पहचाना जाता है। आप किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस के ब्‍लाउज डिजाइन को लेकर यहां पहुंच जाएं आपको हू-ब-हू वैसा ही ब्‍लाउज बन कर मिल जाएगा। हां यहां आपको ब्लाउज की स्टिचिंग फीस लगभग 1000 रुपए 4000 रुपए तक देनी पड़ सकती है।

मेहफूज टेलर्स

जगह- शंकर मार्केट, स्टॉल नं-2 कनॉट प्‍लेस, दिल्‍ली

संपर्क करें- 011 2341 3119

बाबा खड़क सिंह मार्ग पर आपको एक छोटी सी मार्केट नजर आएगी, जिसे शंकर मार्केट कहा जाता है। यहीं मौजूद है मेहफूज टेलर्स की शॉप, जहां आपको फैब्रिक से लेकर टेलर तक सभी कुछ मिल जाएगा। आप यहां से ब्‍लाउज, टॉप और सलवार सूट आदि स्टिच करवा सकती हैं। यहां केवल अच्छी फिटिंग ही नहीं बल्कि अच्छी डिजाइन पर भी टेलर्स ध्यान देते हैं और आपको इतना सुंदर आउटफिट स्टिच करके देते हैं कि आप यहां पर बार-बार आना चाहेंगी। यहां आपको ब्लाउज की स्टिचिंग लगभग 500 रुपए से 1000 रुपए तक देनी पड़ सकती हैं वहीं सलवार सूट की स्टिचिंग फीस लगभग 600 रुपए देनी पड़ेगी।

इसे जरूर पढ़ें- सस्ते दाम में खरीदना चाहती हैं सामान तो विनोद नगर की इस मार्केट को करें एक्सप्लोर

best ladies tailor in delhi and their fees

दर्जी बुटीक

जगह- शाहपुर जाट

संपर्क करें- +91 7004 457 678

दिल्ली के शाहपुर जाट इलाके में आपको एक से बढ़कर एक शोरूम्‍स मिल जाएंगे, जहां से आप अपने लिए डिजाइनर लहंगे, सलवार सूट, साड़ी और अन्य एथनिक ड्रेस खरीद सकती हैं। मगर यदि आप अपने लिए किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के आउटफिट की कॉपी कैट ड्रेस बनवाना चाहती हैं, तो आपको दर्जी बुटीक आना चाहिए। यहां एक डिजाइनर ड्रेस की सिलाई की कीमत लगभग 5000 रुपए से शुरू होती है और रेट्स आउटफिट की डिजाइंस के हिसाब से बढ़ते जाते हैं।

आर-एन लेडीज टेलर

जगह- कनॉट प्‍लेस, शॉप नंबर 28

संपर्क करें- 087662 51630

इस टेलर शॉप से आप अपने लिए बहुत ही कम दामों में स्‍टाइलिश और ट्रेंडी आउटफिट्स स्टिच करवा सकी हैं। यहां आप मैक्‍सी गाउन, स्कर्ट और क्रॉप टॉप से लेकर सलवार सूट आदि सभी कुछ बहुत ही कम कीमत पर सिलवा सकती हैं। यहां सलवार सूट की स्टिचिंग फीस लगभग 600 रुपए, प्लाजो की 300 रुपए और लहंगे की स्टिचिंग फीस 1000 रुपए है।

रोशन टेलर

जगह- एम-25, बेसमेंट, जीके-1

संपर्क करें- +91 9810 261 668

अगर आपको डिजाइनर सलवार सूट, लहंगे और साड़ी के ब्लाउज सिलवाने हैं, तो आपको रोशन टेलर्स जाना चाहिए। आपको बता दें कि यहां आप शादी या पार्टी में पहनने के लिए एक से बढ़कर एक आउटफिट सिलवा सकती हैं। अगर आपके जहन में कोई डिजाइन पहले से है, तो आप यहां मौजूद ट्रेंड टेलर्स को बता सकते हैं और बिलकुल उससे मिलता जुलता आउटफिट बनवा सकती हैं। यहां आपको लगभग 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक स्टिचिंग फीस देनी पड़ सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें, इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP