फैशन के बदलते दौर में आए दिन इन सेलिब्रिटीज के जरिये नए-नए लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं। वहीं हम इन सेलेब्रिटी लुक्स को अक्सर अपनी बॉडी के हिसाब से कस्टमाइज करवा सकते हैं।
पिछले हफ्ते भी एक्ट्रेसेस के एक से बढ़कर एक लुक सामने आए हैं, जिन्हें फैंस ने जमकर सोशल मीडिया पर सराहा है। तो आइये देखते हैं बीते हफ्ते किन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लुक्स ने सोशल मीडिया पर किया ट्रेंड और कैसे आप भी इन लुक्स को कर सकती हैं री-क्रिएट-
अनन्या पांडे
एक्ट्रेस अपनी सुपर हिट वेब सीरीज कॉल मी बे के बाद चर्चा में नजर आ रही हैं। वहीं एक इवेंट के लिए अनन्या पांडे ने खूबसूरत से बॉडीकॉन लुक में साड़ी को गाउन स्टाइल में ड्रेप किया है। इस तरह की खूबसूरत अवतार में अनन्या का लुक काफी रॉयल नजर आ रहा है। ऐसा लुक आप न केवल साड़ी से बल्कि फिश कट लहंगे की मदद से भी पा सकती हैं। इस साड़ी गाउन को डिजाइनर ऋतू कुमार ने तैयार किया है।
इसे भी पढ़ें: Dupatta With Plain Suit: प्लेन सलवार-सूट के साथ बेस्ट दिखेंगे गोटा-पट्टी वाले ये दुपट्टे, देखें डिजाइंस
करीना कपूर खान
हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए करीना कपूर कई जगहों पर स्पॉट की गई हैं। ऐसे में एक इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने डिजाइनर अमित अग्रवाल का डिजाइन किया हुआ यह खूबसूरत बनारसी साड़ी से बना कलीदार और चुन्नटों वाले गाउन को पहना है। आप भी कुछ इस तरह का साड़ी गाउन पहनना चाहती हैं तो मम्मी की राखी पुरानी साड़ी की मदद लेकर इसे तैयार कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Fashion Face Off: करीना कपूर और भूमि पेडनेकर एक ही तरह के सलवार-सूट पहनें आई नजर, किसने किया रॉक और कौन हो गया फ्लॉप?
हिना खान
हिना खान के ब्राइडल रैंप वॉक के बाद एक्ट्रेस एक और अवार्ड शो में नजर आईं हैं। इस इवेंट के लिए हिना ने बेहद खूबसूरत मैजेंटा पिंक और गोल्डन वर्क वाले सलवार-सूट को पहना है। इस सूट पर कश्मीरी वर्क किया गया है। इसे डिजाइनर तुलपलव ने तैयार किया है। इस तरह के हैवी वर्क वाले सलवार-कमीज आपको मार्केट में रेडीमेड भी देखने को मिल जाएंगे।
अगर आपको ये सेलेब्रिटी स्टाइल लुक्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों