Backless Blouse Designs :दिवाली के मौक पर कई महिलाएं साड़ी वियर करना पसंद करती हैं. लेकिन, साड़ी में आपके लुक में चार चांद लगाने का काम ब्लाउज करता है। वहीं दिवाली के मौके पर अगर आप साड़ी पहन रही हैं और ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं तो आप ये बैकलेस ब्लाउज वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में जहां अप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी अलग नजर आएगा।
इस तरह का बैकलेस ब्लाउज साड़ी के साथ स्टाइल करने के लिए बेस्ट है। यह ब्लाउज नेट एम्ब्रॉयडरी में है साथ ही शोर्ट स्लीव में आता है। इस तरह का नेट एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज में आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा और इस तरह का ब्लाउज आप कई कलर ऑप्शन में खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: V Neck Blouse: साड़ी के साथ खूब जचेंगे वी-नेक डिजाइन के ये ब्लाउज, देखें तस्वीरें
इस तरह का लटकन स्टाइल ब्लाउज भी आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह ब्लाउजज बैकलेस लेस है साथ ही इसमें डोरी है और लटकन भी है जो आपको न्यू लुक देने का काम करेगा। इस तरह का सूट आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये लटकन स्टाइल ब्लाउज कई सारे ऑप्शन के साथ मिल जाएगा ।
यह बटन स्टाइल बैकलेस ब्लाउज भी आप साड़ी के साथ न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। यह ब्लाउज पीछे साइड बटन स्टाइल में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत डोरी और लटकन भी हैं। इस तरह का ब्लाउज अप लाइट कलर की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
इस तरह का ब्लाउज आप किसी एक्सपर्ट दर्जी की मदद से सिल्वा सकती हैं।
यह स्क्वायर डिजाइन ब्लाउज भी आप अपने साड़ी के साथ ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस ब्लाउज स्क्वायर डिजाइन में है और इसमें डोरी भी है जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस तरह का ब्लाउज आप दर्जी या डिजाइनर कीमदद से बनवा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आपको ब्लाउज की ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: dailybuyys, meesho,monri, nykaafashion
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।