herzindagi
backless blouse designs

Blouse For Saree: बैकलेस ब्लाउज के ये नए डिजाइंस आपके साड़ी लुक को बनाएंगे मॉडर्न

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप साड़ी के साथ में इस तरह के रेडीमेड डिजाइन वाले ब्लाउज भी खरीद सकती हैं। इसमें आपको सेलेब्रिटी स्टाइल वाले भी काफी लुक्स देखने को मिल जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2024-06-06, 16:33 IST

मार्केट में आजकल रेडीमेड से लेकर फैब्रिक खरीदकर कस्टमाइज करवाने तक के लिए आपको काफी डिजाइन और पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। फैशन के बदलते दौर में भी साड़ी पहनना हर कोई पसंद करता है।

dori blouse

साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक पाने के लिए आजकल सेलेब्रिटी स्टाइल वाले ब्लाउज को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इसमें ज्यादातर बैकलेस ब्लाउज को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। तो आइये देखते हैं ब्लाउज के कुछ नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे लुक को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स-

पर्ल डिजाइन ब्लाउज 

pearl blouse

बैकलेस डिजाइन में आपको ब्लाउज के काफी सारे डिजाइन देखने को आसानी से मिल जाएंगे। वहीं सिंपल किसी पुराने ब्लाउज को नया लुक देना चाहती हैं तो इस तरह से पर्ल चेन कि 2 से 3 लेयर्स लगवा सकती हैं। इस तरह में आपको काफी सारे डिजाइन और कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

 इसे भी पढ़ें : गोल्डन कलर की साड़ी के साथ पहनें इन कलर्स के ब्लाउज, दिखेंगी स्टाइलि

गोटा-पट्टी लेस ब्लाउज

lace design blouse () 

लेस में आजकल काफी कलर्स और अलग-अलग चौड़ाई वाली लेस देखने को मिल जाएगी। बैक के लिए आप इस तरह से क्रिस-क्रॉस या डोरी स्टाइल में लेस को लगवा सकती हैं। इस तरह से आप चाहे तो ब्लाउज के स्लीवलेस स्ट्रैप के लिए भी लेस को चुन सकती हैं। 

स्ट्रैप डिजाइन ब्लाउज

strap blouse

स्ट्रैप ब्लाउज देखने में काफी मॉडर्न टच देने का काम करते हैं। वहीं बदलते दौर में आजकल बैक में इस तरह से बैकलेस स्टाइल में ब्लाउज के फैब्रिक से ही बने स्ट्रैप लगवा सकते हैं। आप चाहे तो इसमें अपनी बॉडी टाइप या किसी सेलेब्रिटी के लुक से इंस्पायर होकर भी खुद कोई नया डिजाइन बनवा सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें : Blouse Designs: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास

डोरी डिजाइन ब्लाउज

यह विडियो भी देखें

 dori blouse design ()

डोरी वाले डिजाइन में ब्लाउज में आपको काफी सारे पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। आजकल की बात करें तो चोली स्टाइल, डबल डोरी डिजाइन और क्रिस-क्रोस डिजाइन के डोरी वाले ब्लाउज को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।

 

अगर आपको बैकलेस ब्लाउज के ये नए डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

Image Credit: vastragyaan

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।