herzindagi
gold plated hathphool designs for thin hands

Gold Plated Hathphool Designs: पतले हाथों वाली दुल्‍हन पर खूब जचेंगे ये हथफूल, देखें डिजाइंस

पतले हाथों वाली दुल्हन के लिए गोल्ड प्लेटेड हथफूल डिज़ाइन: मोती-कुंदन, अमेरिकन डायमंड-रूबी, सिम्पल, चेन और मीना वर्क हथफूल की स्टाइलिश और मॉडर्न डिज़ाइंस देखें। हल्के, आकर्षक और शादी, रिसेप्शन या सगाई के लिए परफेक्ट हथफूल जो दुल्हन के हाथों को लंबा और खूबसूरत दिखाए।
Editorial
Updated:- 2025-12-05, 21:23 IST

दुल्‍हन के कपड़े ही नहीं उसके गहने भी बहुत खास होते हैं। आमतौर पर दुल्‍हन के गहनों पर जब बात होती है, तो भारीभरकम गोल्‍ड ज्‍वेलरी का ही ख्‍याल आता है, मगर आजकल की दुल्‍हनों को हैवी ज्‍वेलरी की जगह लाइट ज्‍वेलरी ज्‍यादा पसंद आती है। ऐसे में हाथों में पहने जाने वाले हथफूल की डिजाइंस साथ भी बहुत सारे नए एक्‍सपेरीमेंट देखने को मिल रहे हैं। अब आपको बाजार में सोने की जगह गोल्‍ड प्‍लेटेड हथफूल में भी अच्‍छी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। यह लाइटवेट भी होते हैं और इनकी डिजाइंस बहुत ही मॉडर्न एवं स्‍टाइलिश होती हैं। चलिए हम आपको कुछ गोल्‍ड प्‍लेटेड हथफूल के डिजाइंस दिखाते हैं, जो पतले हाथों वाली दुल्हन के लिए बेस्‍ट हैं।

गोल्ड प्लेटेड हथफूल के प्रकार और डिजाइन

1. मोती और कुंदन वाला गोल्ड प्लेटेड हथफूल:

मोती और कुंदन का कॉम्बिनेशन हमेशा से ही क्लासिक माना गया है। गोल्ड प्लेटेड हथफूल में मोती और कुंदन का मेल देखने के लिए आपको बहुत मिल जाएगा। छोटे-छोटे मोती और कुंदन का काम हथफूल को बहुत खूबसूरत बनाता है। पतले हाथ वाली दुल्हनों के लिए यह डिज़ाइन बहुत ही उपयुक्त है क्योंकि यह हल्का होने के साथ-साथ हाथों की लंबाई और सुंदरता को भी उभारता है। इस तरह के हथफूल शादी या रिसेप्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट होते हैं।

gold plated hathphool designs brides

2. अमेरिकन डायमंड और रूबी वाला गोल्ड प्लेटेड हथफूल:

अमेरिकन डायमंड और रूबी की चमक किसी भी दुल्हन को रॉयल लुक देती है। गोल्ड प्लेटेड हथफूल में अमेरिकन डायमंड और रूबी के लाल रंग का मेल हाथों में आकर्षक लगता है। इसमें आपको बहुत सारे नए पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। अगर आप अपनी सगाई में गाउन पहन रही हैं, तो उसके साथ आप इस तरह हथफूल कैरी कर सकती हैं।

gold plated hathphool designs for thin hands

3. सिम्पल गोल्ड प्लेटेड हथफूल:

कभी-कभी कम सिम्पल गोल्ड प्लेटेड हथफूल डिजाइन भी दुल्‍हन के पतले हाथों को आकर्षक लुक दे देती है। इसमें आपको कुछ पुराने अंदाज वाली डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी, तो कुछ में आपको नयापन देखने को मिलेगा। आप इसे वेडिंग ड्रेस के साथ-साथ सल्‍वार सूट या फिर साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।

latest gold plated hathphool designs

4. गोल्ड प्लेटेड चेन हथफूल:

गोल्ड प्लेटेड चेन हथफूल एकदम मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देते हैं। इसमें कई छोटी-छोटी चेन को जोड़कर एक यूनिक हथफूल डिजाइन तैयार की जाती है। इस तरह के हथफूल खासकर वेडिंग फोटोग्राफी में बहुत आकर्षक दिखते हैं। पतले हाथ वाली दुल्हनों पर यह डिजाइन हाथों को लंबा और स्टाइलिश दिखाने में मदद करती है।

trendy gold plated hathphool designs

5. मीना वर्क गोल्ड प्लेटेड हथफूल:

मीना वर्क की खूबसूरती किसी भी गहने में अलग ही चमक डाल देती है। गोल्ड प्लेटेड हथफूल में मीना वर्क का प्रयोग दुल्हन के हाथों को रंगीन और आकर्षक बनाता है। इसमें कई रंगों का मिश्रण होता है, जो हाथों में पहने जाने पर बेहद खूबसूरती से नजर आता है। यह डिजाइन उन दुल्हनों के लिए परफेक्ट है जो अपनी शादी में ट्रेडिशनल और कलरफुल लुक चाहती हैं।

hathphool designs

आज की दुल्हनों में हल्की और स्टाइलिश ज्वैलरी का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। गोल्ड प्लेटेड हथफूल इस ट्रेंड का एक बेहतरीन उदाहरण हैं। यह जानकारी और डिजाइंस आपको पसंद आई हों तो लेख को शेयर और लाइक जरूर करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।