herzindagi
gota work bandhani saree

Bandhani Print Sarees: मकर संक्रांति पर परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक है पाना, ट्राई करें ये बांधनी प्रिंट साड़ियां

Bandhani Sarees For Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति का त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है। ऐसे यदि आप इस बार खुद को प्रॉपर ट्रेडिशनल लुक देने का सोच रही हैं, तो आज आपके लिए कुछ बांधनी साड़ियां लेकर आए हैं। जिनसे आप इंस्पिरेशन लेकर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-01-06, 14:08 IST

हर साल 14 जनवरी को देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। कई जगह पर इस पर्व को 'खिचड़ी' भी बोलते हैं। इस दिन खिचड़ी और तिल से बने पकवान बनाने की परंपरा है। इसके अलावा इस दिन शाही स्नान और दान पुण्य आदि की भी परंपरा है। इस दिन को दक्षिण भारत में 'पोंगल' गुजरात में उत्तरायण मध्य भारत में 'बिहू' के रूप में मनाया जाता है। मकर संक्रांति का त्योहार भारतीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। ऐसे में इस दिन सुहागिन स्त्रियां पूजा-पाठ और दान-पुण्य के साथ सोलह-श्रृंगार करके अखंड सौभाग्य की प्राप्ति की कामना करती हैं।  

यदि आप भी इस मकर संक्रांति के मौके पर खुद को ट्रेडिशनल टच देने का सोच रही हैं, तो आज हम आपको कुछ बांधनी प्रिंट साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप आइडिया लेकर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं। इन साड़ियों में आप प्रॉपर भारतीय नारी दिखेंगी। साथ ही, हर कोई आपके लुक की तारीफ भी करेगा। आइए देखने बांधनी साड़ी के कुछ डिफरेंट पैटर्न।

गोटा वर्क बांधनी साड़ी

chundri print saree

मकर संक्रांति के मौके पर यदि आप खुद को परफेक्ट इंडियन लुक में देखना चाहती हैं, तो तस्वीर में दिखाई गई येलो और रेड कलर कॉम्बिनेशन वाली साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ कंट्रास्ट पिंक कलर का ब्लाउज पेयर किया गया है। वहीं साड़ी के बॉर्डर पर ब्रॉड गोटा वर्क खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। आप भी इस तरह की साड़ी को सीधे पल्लू में ड्रेप करें। साथ में सिल्वर नेकपीस, बोड़ला और बड़ी नथ पहनें।

ये भी पढ़ें: Saree Designs : Makar Sankranti पर पाना चाहती हैं ट्रेडिशनल लुक तो वियर करें ये खूबसूरत डिजाइंस वाली साड़ियां

राजस्थानी जॉर्जेट बांधनी प्रिंट साड़ी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

टीवी की फेमस अभिनेत्री चारु आसोपा ने रेड कलर की राजस्थानी जॉर्जेट बांधनी प्रिंट साड़ी में अपना ट्रेडिशनल लुक शेयर किया है। एक्ट्रेस रेड कलर की इस साड़ी में बेहद अट्रैक्टिव अंदाज में नजर आ रही हैं, साडी के साथ उन्होंने वन फोर्थ स्लीव्स का प्लेन ब्लाउज कैरी किया है। जिसपर मिरर लेस लगी हुई है। साथ में, रेड बीड्स वाला चोकर नेकपीस काफी जंच रहा है। इसके अलावा उन्होंने गोल्डन कंगन और माथा पट्टी भी लगाई है।

यह विडियो भी देखें

सिल्क बांधनी प्रिंट साड़ी

ankita lohnde

अपनी एक्टिंग के साथ स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी फेमस अंकिता लोखंडे की ऑरेंज कलर सिल्क बांधनी साड़ी भी मकर संक्रांति के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ उन्होंने गोल्डन डबल लेयर नेकपीस पेयर किया हुआ है। साथ में, बन हेयर स्टाइल जिसके साइड में मैचिंग फ्लावर टक किए हुए। एक्ट्रेस के ओवरऑल लुक की बात की जाए तो परफेक्ट नजर आ रहा है।

लहरिया बांधनी साड़ी

pink saree

आप इस तरह की लहरिया बांधनी साड़ी को भी चॉइस में रख सकती हैं। यह साड़ी सिंपल दिखने के साथ काफी क्लासी लुक देती हैं। इनके साथ आप जरी वर्क वाले हैवी ब्लाउज स्टाइल करें। ज्वेलरी लुक को भी आप हैवी रख सकती हैं। इस साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी मैच करेगी। हेयर स्टाइल को आप बन या स्ट्रेट हेयर लुक भी दे सकती हैं।

ये भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक के लिए वियर करें ये जयपुरी साड़ी, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/charu asopa/Ankita lokhande/Mitera/Mitera/

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।