साड़ी पहनना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके कई डिजाइंस आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफ़लाइन स्टोर्स में नजर आ जाएंगे। वहीं तेजी के बदलते फैशन के इस दौर में आजकल हमें सब काम कम समय में खत्म करना पसंद होता है और आज भी कई लोगों के लिए साड़ी पहनना थोड़ा मुश्किल भी साबित हो सकता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि वे रोजाना के लिए साड़ी नहीं पहनते हैं। आजकल रेडी-टू-वियर का जमाना है, जहां आप आसानी से रेडीमेड साड़ी को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं और समय को बचा सकती हैं। वहीं इसे खरीदते समय आपको कई बातों का खासतौर से ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है अन्यथा आपका लुक खराब भी हो सकता है। तो चलिए जानते हैं क्या वो टिप्स जिन्हें हमें रेडीमेड साड़ी खरीदते समय ध्यान में रखना चाहिए।
View this post on Instagram
आजकल मार्केट में कई तरह के मिक्स फैब्रिक आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन आप कोशिश करें कि ऐसे फैब्रिक की रेडीमेड साड़ी खरीदें जो आपको कम्फ़र्टेबल महसूस करवाने में आपकी मदद करें और इसे आप लम्बे समय तक कैरी कर पाए। इसके लिए आप सॉफ्ट फैब्रिक जैसे साटन, कॉटन, सिंपल सिल्क फैब्रिक से बनी साड़ी खरीद सकती हैं। यह आपकी त्वचा पर बिना चुभें आपको स्टाइलिश लुक देने में सहायता करेगी।
इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल
रेडीमेड साड़ी को केवल देखकर ही न खरीदें बल्कि आपको इसे एक बार सही तरीके से पहनकार चेक करना चाहिए और ट्रायल लेने के बाद ही किसी भी रेडी टू वियर साड़ी को खरीदना चाहिए। इसके अलाव आप ब्लाउज को भी पहनकर फिटिंग और अपने कम्फर्ट को अच्छी तरह से जांच लें और इसके बाद ही साड़ी को खरीदें। (साड़ी के नए डिजाइंस)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल
अक्सर बाहरी रेडीमेड कपड़ों को बनाते समय अंदर की तरफ मार्जिन नहीं छोड़ा जाता है, जिसके कारण अगर हम इसे खुलवाना चाहे तो चाहकर भी यह मुमकिन नहीं हो सकता है। ऐसे में आपको ऐसी साड़ी लेनी चाहिए जिसमें अंदर की तरफ एक्स्ट्रा कपड़ा छोड़ा गया हो ताकि आप आसानी से बाद में इसे थोड़ा लूज करवाना चाहे तो करवा पाए।
अगर आपको रेडीमेड साड़ी खरीदने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।