herzindagi
Anushka Sharma Virat Kohli main ()

मुंबई रिसेप्शन में दिखा अनुष्का शर्मा का ग्लैमर्स look, बॉलीवुड सितारों की शिरकत से जगमगाई शाम

मुंबई में हुऐ अपने रिसेप्शन में अनुष्का शर्मा नजर आयीं old ग्लैमर्स jazz अवतार में, बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने की शिरकत।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-28, 13:38 IST

इस साल की सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली हमारी Virushka की जोड़ी ने पहले तो अपनी शादी का रिसेप्शन दिल्ली में सेलेब्रेट किया उसके बाद मुंबई में हुये उनके रिसेप्शन से पूरा बॉलीवुड जगमगा उठा। अनुष्का की शादी सेलेब्रेशन में ज्यादातर लोग सिर्फ इनकी शादी की ही बात कर रहे हैं। लेकिन हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड की सुपरस्टार मानी जाने वाली अनुष्का शर्मा का ब्राईडल फैशन सेंस भी थोड़ा हटके है।

मुंबई रिसेप्शन में दिखा अनुष्का का नया ब्राईडल look

 

#Virushka at mumbai reception with #viratkohki . . Follow @fame_selfie for more ..

A post shared by Fame_selfie (@fame_selfie) onDec 26, 2017 at 8:53am PST

 

हर बार की तरह इस बार भी अनुष्का मुंबई में हुई अपनी रिसेप्शन सेरेमनी में एक नये look में नजर आयीं। हमेशा की तरह उन्होने अपने पसंदीदा डिजाइनर सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ लहंग और एक सेक्सी ब्लाउज पहना था। जिसमें वो बेहद ही sexy लग रहीं थीं।

 

 

Viruksha 💗💗💗 Follow @indian_culturee for more . #reception #virushka

A post shared by Indian Culture™ ➡new year 2018 (@indian_culturee) onDec 26, 2017 at 8:53am PST

 

साल 2017 की सबसे फैशनेबल ब्राईड हैं अनुष्का

 

@anushkasharma @virat.kohli @bridesofsabyasachi @groomsofsabyasachi For all jewellery related queries, kindly contact sabyasachijewelry@sabyasachi.com Image Courtesy: @storiesbyjosephradhik #Sabyasachi #TheWorldOfSabyasachi #SabyasachiJewelry #AnushkaSharma #ViratKohli

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) onDec 11, 2017 at 1:08pm PST

 

इस साल की सबसे ज्यादा सुर्खियों बटोरने वाली अनुष्का शर्मा की शादी उनके फैशनेबल लुक को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में थी। उनका ये गुलाबी लहंगा जिसे सब्यासाची ने डिजाइन किया था लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आया।

 

दिल्ली में दिखा अनुष्का का बनारसी look

 

I don’t think Indian brides feel complete without wearing the colour red in one of their functions. Anushka decided to wear red on her reception. And much to my absolute delight, it would be a red Benarasi saree. From the by-lanes of Peeli Kothi in Benaras. I was particularly excited about this look because I have seen an entire generation of Bengali women getting married in red Benarasi sarees. The red bindi, the sindoor and the mogras in her hair just made the look more potent and powerful. She chose to wear heritage uncut diamond choker and jhumkas from the Sabyasachi Bridal Jewelry collection. Bollywood can play a major role in spreading awareness about Indian textiles and handlooms. And I must say the occasion couldn’t be better. I know copies of this saree will flood the entire country in the next few months to come, which also means that a million weaver’s children will be back at school. All I can say is thank you Anushka! Virat chose to complement his new bride in a very subtle and elegant manner. He wore a black textured silk signature bandhgala with the house buttons in 18k gold and a white silk kurta with hand-woven brocade churidaar. He teamed it with mojris from the Sabyasachi accessories line and a hand-embroidered antique Pashmina shawl from our ‘Kashmir Revival’ project. @anushkasharma @virat.kohli @bridesofsabyasachi @groomsofsabyasachi @tajdiplomaticenclave For all jewellery related queries, kindly contact sabyasachijewelry@sabyasachi.com #Sabyasachi #TheWorldOfSabyasachi #SabyasachiJewelry #AnushkaSharmaViratKohliReception #Virushka #AnushkaSharma #ViratKohli

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) onDec 21, 2017 at 7:25am PST

 

हाल ही में दिल्ली में हुऐ Virushka के रिसेप्शन की बात की जाये तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसमें शरीक होने से ये और भी खास था। लेकिन इसके अलावा भी एक चीज थी जिसकी वजह से अनुष्का शर्मा का ये रिसेप्शन और भी कुछ खास था। जी हां अनुष्का शर्मा की लाल बनारसी साड़ी जिसे पहनकर वो एकदम भारतीय पारंपरिक दुल्हन लग रहीं थीं। सब्यासाची की डिजाइन की हुई इस साड़ी के साथ उनकी ज्वैलरी भी काफी beautiful लग रही थी।

Read more: अनुष्का से लेकर दीपिका तक बनारसी का obsession कोई नया नहीं है। देखिये किन सितारों ने बनारसी साड़ी को बनाया trendy?

सब्यासाची की fan हैं अनुष्का

 

That lehenga tho! 💯

A post shared by HAUTERFLY (@thehauterfly) onDec 26, 2017 at 8:54am PST

 

अनुष्का शर्मा अपने फैशन को लेकर काफी सीरियस रहती हैं। इस मामले में वो कभी किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेतीं। सबसे बड़ी बात ये है कि अनुष्का बॉलीवुड के दिग्ग्ज डिजाइनरों में से एक सब्यासाची की सबसे बड़ी fan भी हैं। इसलिये अनुष्का ने अपनी रिंग सेरेमनी से लेकर शादी और रिसेप्शन तक सब्यासाची के डिजाइन किये हुऐ outfits पहने थे।

मुंबई रिसेप्शन की खात बातें

मुंबई में हुऐ अपने रिसेप्शन में अनुष्का शर्मा ने सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ सेक्सी एंब्रॉयडरी लंहगा-चोली पहना था। उनके इस outfit पर गोल्ड थ्रेडिंग की गई थी। जिससे उनका वेडिंग का स्टार लुक बरकरार रहे। इसके साथ अनुष्का ने एक डायमंड neckpiece भी पहना था। जो उन्हे और भी ज्यादा sexy बना रहा था।

सब्यासाची ने साझा की अपनी excitement

 

For her Mumbai reception, Anushka wanted to wear old world glamour. And we decided to ‘Jazz’ it up in smoky grey. Hand beaten silver thread, textured sequins and cut organza flowers were assembled on an embroidered tulle base to create an ethereal lehenga. Award winning master craftsmen from Lucknow rendered her stunning dupatta which was clinched on the waist with our ‘Bengal tiger’ belt. Anushka’s look was accessorised with a necklace and earrings hand crafted with rose cut diamonds, solitaires and briolettes from the Sabyasachi fine jewelry collection. And BTW @virat.kohli looks absolutely dapper in a @raghavendra.rathore We had made a very similar piece and in the confusion of the great Indian wedding the credits got swapped. Mr. Mukherjee is personally a huge fan of the Rathore label and deeply regrets the error. @anushkasharma @virat.kohli @bridesofsabyasachi For all jewellery related queries, kindly contact sabyasachijewelry@sabyasachi.com #Sabyasachi #TheWorldOfSabyasachi #SabyasachiJewelry #AnushkaSharmaViratKohliReception #AnushkaSharma #ViratKohli #Virushka Styled by: @alliaalrufai Image Courtesy: @viralbhayani

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) onDec 26, 2017 at 9:28am PST

अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन को लेकर सब्यासाची ने अपनी इंस्टाग्राम फीड से अपनी excitment को लोगों के साथ साझा किया। उन्होने अपनी इंस्टा फीड में लिखा कि 'मुंबई के रिसेप्शन के लिए अनुष्का एक old glamour look को कैरी करना चाहतीं थीं। इसको लेकर हमने ये तय किया कि हम अनुष्का को एक jazz लुक के साथ smokey grey लुक देंगे। हमने उनके लहंगा पर organza flowers की एंब्रॉयडरी की थी। वहीं उनके डुपट्टे को लखनऊ के अवार्ड winning क्राफ्टमेन ने डिजाइन किया था'। उनके लहंगे की बेल्ट पर सब्यासाची का बंगाल टाईगर का साईन भी लगा हुआ था। इस लहंगे के साथ अनुष्का ने एक necklace और earrings भी कैरी किये थी। उनकी इस ज्वैलरी में rose cut diamonds जड़े हुऐ थे'।
Read more: प्रियंका चोपड़ा का एथिनक फैशन के लिए प्यार जो बनाता है उन्हें एक असली 'desi girl'

अभी नहीं खत्म हुआ है बॉलीवुड वेडिंग सीजन

अनुष्का शर्मा के वेडिंग सेलिब्रेशन को देखकर तो यही लगता है कि शायद अभी ये ग्लैमर वेडिंग सीजन खत्म नहीं हुआ है। और हम भी यही चाहते हैं कि ये ग्लैमर वेडिंग सीजन अभी खत्म ना हो।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।