सलवार-कमीज हर महिला पहनना पसंद करती हैं। महिलाएं नए से नए डिजाइन के सूट पहनना पसंद करती हैं। साथ ही वे स्टाइलिश लुक देने के लिए सूट के नेक डिजाइन को भी काफी तरह से कस्टमाइज करती हैं। महिलाएं इसके लिए तरह-तरह की मार्केट्स भी एक्स्प्लोर करती हैं। साथ ही वे कई तरह की बारगेनिंग भी करती नजर आती हैं। यही डिस्काउंट अगर आपको ऑनलाइन स्टोर्स पर मिल जाए तो कैसा रहेगा ?
अगर आप भी इन डिस्कोउन्ट्स का लुफ्त उठाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको बताने वाले हैं सलवार-सूट के कुछ ऐसे डिजाइन जो केवल 500 रुपये के अंदर आपको बेहद आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे।
लाल रंग का प्लाजो सेट(Palazzo Suit Under 500Rs)
देखने में ये डिजाइन काफी बोल्ड और खूबसूरत दिखाई दे रहा है। इसपर बने ये बारीक डिजाइन इसे काफी यूनिक लुक दे रहे हैं। साथ ही इसके साथ ये दुपट्टा इसका ग्रेस और भी बड़ा रहे हैं। इस तरह का प्लाजो सेट आपको मार्केट में करीब 470 रुपये में मिल जाएगा। (दुपट्टा डिजाइन)
इसे भी पढ़ें :श्वेता तिवारी के इन लुक्स को करें रिक्रिएट, दिखेंगी सबसे खास
नीले रंग का प्रिंटेड सूट (Cotton Suit Under 500Rs)
इस तरह का सूट देखने में काफी सिंपल और सोबर लुक दे रहा है। अगर आप कॉटन के मटेरियल को पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके के सूट को खरीद सकती हैं। ये भी आपको करीब 470 रुपये तक में मिल जाएगा।
कुर्ती के साथ पैन्ट्स (Kurti With Pants Under 500Rs)
ऐसा डिजाइन आपको करीब 380 रुपये में मिल जाएगा। लुक को कंप्लीट करने के लिए इसमें दुपट्टे को कैरी किया गया है, जो कि इसे बेहद यूनिक लुक दे रहा है। स्टाइलिश लुक देने के लिए पैन्ट्स को स्टाइल भी किया गया है।
मल्टी-कलर का सोबर सूट (Multi-Color Suit Under 500Rs)
देखने में ये डिजाइन काफी फैंसी और एलिगेंट दिखाई दे रहा है। ऐसा सूट आपको करीब 400 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह में आपको और भी काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें :Old Dupatta Reuse Tips : मम्मी के रखें पुराने दुपट्टे से ऐसे बना सकती हैं श्रग
प्रिंटेड अनारकली सूट (Anarkali Suit Under 500Rs)
वैसे तो अनारकली सूट काफी महंगे बाजार में आपको देखने को मिलेंगे, लेकिन इस तरीके का अनारकली सूट आपको मात्र 376 रुपये में बेहद आसानी से मिल जाएगा। लुक को कंप्लीट करने के लिए प्रिंटेड दुपट्टे को भी कैरी किया गया है।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए ये ऑनलाइन मिलने वाले 500 रुपये से कम के सूट के स्टाइलिश डिजाइन और उनसे जुड़ी सभी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों