Alia Bhatt Looks: पार्टी के लिए आलिया भट्ट के ये ट्रेंडी लुक करें ट्राई

 आलिया भट्ट के लुक्स हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। आप भी इन्हें पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं।

alia bhatt party looks

आलिया भट्ट हर लड़की की फेवरेट हैं। इसलिए हर कोई इनके लुक्स को रीक्रिएट करने के बारे में सोचता है। पार्टी हो या कोई बड़ा इवेंट इनके स्टाइल किए हुए आउटफिट हर किसी को पसंद आते हैं। अगर आप भी इनके लुक्स को रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इसके लिए आप इन लेटेस्ट लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। इसमें वो और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। आपको भी इसे ट्राई करना चाहिए।

आलिया भट्ट का कॉर्सेट लुक

Alia bhatt corset look

आलिया भट्ट ने हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन को अटेंड किया था। इसमें उन्होंने वेस्टर्न थीम को फॉलो करते हुए कॉर्सेट को स्टाइल किया। इस लुक में वो अच्छी लग रही थी। आपको बता दें कि इनके इस आउटफिट को एंड्रिया ब्रोका (Andrea Brocca) ने डिजाइन किया था। इस आउटफिट के लिए ब्लैक और ब्लू कलर को चूज किया गया। इसमें जो ऊपर का कॉर्सेट है उसमें ब्लू कलर की एम्ब्राइडरी की गई है। नीचे की स्कर्ट को वेलवेट कपड़े से डिजाइन किया गया है। इस तरह आउटफिट को आप भी पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।

आलिया भट्ट का गाउन लुक

Alia Bhatt Gown look

गाउन पहनना पसंद है तो इसके लिए आप आलिया भट्ट के इस गाउन लुक को ट्राई कर सकती हैं। इसमें उन्होंने ऑफ शोल्डर गाउन को स्टाइल किया है। जिसे रामी कादी मैसन डी कॉउचर क्रिस्टल (Rami Kadi Maison de Couture crystal) ने डिजाइन किया है। इसमें क्रिस्टल, बीड्स और थ्रेड वर्क किया हुआ है। आप भी ऐसे आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आप मिनिमल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं और लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। (ब्लाउज डिजाइन)

इसे भी पढ़ें: Saree For 40 Plus: 40 की उम्र में दिखना है तो स्टाइलिश रानी मुखर्जी की तरह स्टाइल करें साड़ी

आलिया भट्ट का ड्रेस लुक

Alia Bhatt dress look

अगर आप किसी नाइट पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं तो ऐसे में आप शॉट ड्रेस को वियर कर सकती हैं। इसमें आलिया ने मरून कलर की ड्रेस को स्टाइल किया है। उनकी यह ड्रेस गुच्ची (Gucci) की है। आप चाहें तो मार्केट से जाकर ऐसी ड्रेस को वियर कर सकती हैं। इसमें आप स्टाइलिश के साथ-साथ खूबसूरत नजर आएगी। इस तरह की ड्रेस 200 से 500 रुपये में मिल जाएगी। (आउटफिट डिजाइन)

इसे भी पढ़ें: सिंपल टिश्यू सिल्क साड़ी में लगाएं ये बॉर्डर, देखें डिजाइन

आलिया भट्ट के इन लुक्स को आप भी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही आपको नए ट्रेंड के कपड़े पहनने को मिलेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP