herzindagi
neck piece and earrings designs

वेलेंटाइन डे पर ब्यूटीफुल लुक के लिए स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले नेक पीस और इयररिंग्स

वेलेंटाइन डे पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं डेट पर जा रही हैं तो आप इस तरह की ज्वेलरी इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। जो आपके लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 
Editorial
Updated:- 2025-01-29, 18:12 IST

फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है क्योंकि इस महीने की 14 तारीख को कपल वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं। इस मौके पर महिलाएं स्टाइलिश आउटफिट वियर करती हैं। वहीं इस आउटफिट में अगर आप ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं तो आप ये नेक पीस और इयररिंग्स वियर कर सकती हैं। इस तरह के नेक पीस और इयररिंग्स जहां आपके लुक को कम्पलीट करेंगे तो वहीं आप इन्हें स्टाइल करने के बाद खूबसूरत भी नजर आएंगी।

सिल्वर-प्लेटेड नेक पीस और इयररिंग्स

neck piece and earrings designs (2)

अपनी ड्रेस के साथ स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह की सिल्वर-प्लेटेड नेक पीस और इयररिंग्स का चुनाव कर सकती हैं। यह सिल्वर-प्लेटेड नेक पीस और इयरिंग्स  बेहद ही खूबसूरत डिजाइन में है और इस ज्वेलरी को आप ब्लैक या रेड ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इस तरह के सिल्वर-प्लेटेड नेक पीस और इयररिंग्स आप 600 से 700 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित की इन 5 खूबसूरत इयरिंग्स से लीजिए इंस्पिरेशन

neck piece and earrings designs (3)

सिल्वर-प्लेटेड में आप इस तरह के न्यू डिजाइन वाले नेक पीस और इयररिंग्स का भी चुनाव कर सकती हैं और इस नेक पीस और इयररिंग्स में आपका लुक बेहद ही सुंदर नजर आएगा।

स्टोन वर्क नेक पीस और इयररिंग्स 

neck piece and earrings designs (5)

इस नेक पीस और इयररिंग्स में स्टोन वर्क किया हुआ है। और ये भी सिल्वर कलर में है। इस तरह का स्टोन वर्क नेक पीस और इयरिंग्स आप बॉडीकॉन ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के स्टोन वर्क नेक पीस और इयरिंग्स   आपको 400 रुपये की कीमत में मिल सकता है।

neck piece and earrings designs (4)

स्टोन में आप इस तरह रोज प्लेटेड नेक पीस और इयरिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। यह नेक पीस और इयरिंग्स रोज गोल्ड में है और इसे आप व्हाइट कलर की ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

neck piece and earrings designs (6)
इस तरह की नेक पीस और इयरिंग्स भी आप अपने आउटफिट के हिसाब से वियर कर सकती हैं और इस नेक पीस और इयरिंग्स में भी आप खूबसूरत नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें- Best Oxidised Jewellery Design: आलिया-करीना को टक्कर देने के लिए इन बेहतरीन ज्वलेरी का करें इस्तेमाल, देसी गर्ल लगेंगी आप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:myntra, ajio 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।