आलिया की फिल्‍मफेयर ड्रेस ने बांटा इंटरनेट को, फैंस या आलोचक- आप किस तरफ हैं?

आलिया ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के कारण भी लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी ड्रेस की काफी अलोचना भी की है।

alia bhatt filmfare MAIN
alia bhatt filmfare MAIN

शनिवार रात को 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 का आयोजन किया गया था। हर बार की तरह इस बार भी रेड कार्पेट पर बॉलीवुड के सेलेब्‍स स्‍टाइलिश और ग्‍लैमरस लुक में नजर आए और उन्‍होंने अपनी ड्रेस और अदाओं का जलवा बिखेरा। इस बार के अवॉर्ड फंक्‍शन में बॉलीवुड की कई सेलेब्‍स ने लोगों का दिल जीता, लेकिन सबसे ज्‍यादा चर्चा में आलिया भट्ट रहीं। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ आलिया अपने फैशन सेंस से भी लोगों के दिलों पर छाई रहीं। हर किसी की नजर उन्‍हीं पर थीं। वह अवॉर्ड्स फंक्‍शन में बेहद बोल्ड आउटफिट में नजर आईं। आलिया की ड्रेस को लेकर, इंटरनेट पर दोनों तरह की बातें हो रही हैं। कोई आलिया की बोल्‍ड ड्रेस की तारीफ कर रहा है, लेकिन कई ऐसे भी है, जिन्‍हें ड्रेस बिल्‍कुल भी पसंद नहीं है। ऐसे लोग आलिया की खिली उड़ाने से भी पीछे नहीं है।

अवॉर्ड की रात आलिया भट्ट के लिए एक बड़ी रात थीं क्योंकि एक्‍ट्रेस को फिल्मफेयर अवार्ड्स में फिल्म 'राज़ी' के लिए बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड मिला। यह फिल्म 2018 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी और लोगों ने इस फिल्‍म को बहुत सराहा था। एक भारतीय जासूस के उनके रोल को बेहद प्रशंसा मिली और यह आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्होंने पुरस्कार जीता। वह आजकल अपनी अगली फिल्म 'कलंक' के प्रचार में बिजी हैं, जो अप्रैल में रिलीज होने के लिए तैयार है और इसमें संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी हैं।

View this post on Instagram

A post shared by A L I A 🌸 FAN ACCOUNT (@aliaabhattbeautifull) onMar 23, 2019 at 9:50pm PDT

आलिया फैशन सेंस से लोगों का दिल जीता

जी हां 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शाम आलिया भट्ट के नाम रही। क्‍योंकि फिल्म 'राज़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल का अवॉर्ड मिलने के साथ ही वह अपने प्‍यार का इजहार करने और रेड कार्पेट पर अपने लुक के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में रही। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने अपने फैशन सेंस से भी लोगों का दिल जीत लिया।

इसे जरूर पढ़ें: Filmfare Awards 2019: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया

अवॉर्ड फंक्शन में आलिया इतनी खूबसूरत नजर आ रही थीं कि हर किसी की नजरें उन पर टिकी थी। आलिया ने Ralph & Russo के कलेक्शन से ब्लैक कलर का कोरसेट गाउन पहना था। ब्लैक शीर शिमरी स्ट्रेपलेस गाउन का कोरसेट न्यूड कलर का था। उन्होंने हेयरस्टाइल में बन बनाया था जो उनके लुक के साथ परफेक्ट लग रहा था। उनका ये हेयरस्‍टाइल Priyanka Borkar ने बनाया है। आलिया ने इसके साथ कोई ज्‍वेलरी नहीं पहनी थी। उन्हें इस लुक के लिए अमी पटेल ने स्टाइल किया था। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने लाइट मेकअप के साथ मस्कारा लगा रखा था। उनका मेकअप Puneet B Saini ने किया है। हालांकि अवॉर्ड फंक्शन में आलिया और रणबीर अलग-अलग पहुंचे थे, लेकिन पूरे टाइम दोनों एक दूसरे के साथ नजर आए।

View this post on Instagram

A post shared by Mala Agnani Rao (@mala_agnani) onMar 24, 2019 at 12:45am PDT

आलिया की ड्रेस पर सोशल मीडिया के कमेंट्स

आलिया फिल्‍मफेयर अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर जो गाउन पहनकर आईं थी उसकी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है और यूजर्स उनकी तारीफ करने के साथ-साथ ड्रेस का मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक इंस्‍टाग्राम यूजर ने लिखा- 'आप हमेशा की तरह सुंदर और स्‍टाइलिश लग रही हैं', जबकि दूसरे ने कमेंट में लिखा- 'आप सुंदर लग रहीं हो लेकिन आपकी ड्रेस पसंद नहीं आई'☹। वहीं कुछ ने कमेंट किया कि 'आपको क्‍या हुआ है आप अपनी ड्रेस चेंज करो'। तो कुछ ने 'क्‍या बकवास पहन रखा है', और कुछ यूजर ने कमेंट किया कि 'आलिया बूढ़ी लग रही हैं..दीपिका पादुकोण को कॉपी न करें...ये सिर्फ उनपर ही अच्‍छी लगती हैं'। आइए जानें इंस्‍टाग्राम पर लोगों ने आलिया की ड्रेस को लेकर और क्‍या-क्‍या कमेंट्स किए है।

alia bhatt filmfare inside  ()

alia bhatt filmfare inside  ()

आपका इस ड्रेस के बारे में क्‍या कहना हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Recommended Video

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP