herzindagi
anya singh

The Ba***ds of Bollywood की सान्या अहमद कौन हैं? जानें अन्या सिंह की रियल लाइफ जर्नी

The Ba***ds of Bollywood' वेब सीरीज इन दिनों काफी चर्चा में है। वहीं, इसमें अहम किरदार निभाने वाली अन्या सिंह की दमदार एंट्री ने लोगों का मन जीत लिया है। 
Editorial
Updated:- 2025-09-24, 20:05 IST

The Ba***ds of Bollywood' वेब सीरीज में सान्या अहमद का किरदार इन दिनों काफी चर्चा में है। बता दें कि इस किरदार को अन्या सिंह ने निभाया है। सीरीज में अन्या मुख्य किरदार आसमान सिंह की मैनेजर बनी हुई हैं। ऐसे में इनकी दमदार एक्टिंग देखकर लोगों के मन में ये सवाल उठा रहा है कि इन्होंने अपने करियर की शुरुआत कैसे की और ये इससे पहले कौन-कौन-सी फिल्में कर चुकी हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम बताएंगे कि सान्या अहमद उर्फ अन्या सिंह रियल लाइफ में कौन हैं। जानते हैं, इस लेख के माध्यम से...

कौन हैं अन्या सिंह?

साल 2016 अन्या सिंह के लिए काफी अच्छा रहा। यशराज फिल्म ने इन्हें एक फ्रेश फेस के तौर पर सबके सामने पेश किया था और इन्हें एक साथ तीन फिल्में भी मिल गई, लेकिन साल 2017 में जब इन्होंने 'कैदी बैंड' मूवी की तो वो डेब्यू मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इसके बाद करियर में फिर एक मोड़ आया और बाकी दो प्रोजेक्ट्स पूरे नहीं हो पाए।

anya singh (2)

इंडस्ट्री में एक्टिव रहने के बाद भी ये एक अच्छा प्रोजेक्ट तलाश नहीं कर पाईं। हालांकि 'खो गए हम कहां' और 'स्त्री 2' में इन्हें छोटे रोल्स मिले। लेकिन अब आर्यन खान की वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से इन्होंने सबका मन जीत लिया। दिल्ली में जन्मीं अन्या का सेलेक्शन कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा द्वारा किया गया। ये चंडीगढ़ और दिल्ली में नए टैलेंट की तलाश के दौरान मिलीं।

इसे भी पढ़ें - बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग इस दिन शादी रचाएंगी बालिका वधू की आनंदी, जानें कहां मिले थे पहली बार

बता दें कि अन्या सिंह के माता-पिता नहीं चाहते थे कि वे बॉलीवुड में आएं। चूंकि इनका सपना था इसका हिस्सा बनना, ऐसे में केवल एक साल का वक्त इन्हें माता-पिता से मिला। साथ ही ये वार्निंग भी मिली, अगर कुछ काम नहीं बना तो आगे की पढ़ाई विदेश जाकर पूरी करनी होगी। इन्होंने 2019 में संदीप किशन के साथ तेलुगू सिनेमा में अपना लक आजमाया लेकिन वहां भी सफलता नहीं मिली।

anya singh

इनका लक तो तब थोड़ा चमका जब इन्होंने नकुल मेहता के साथ वेब सीरीज 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' साइन की। इस सीरीज के बाद से इन्हें कुछ रोल्स मिलने लगे। 

The Ba***ds of Bollywood' के बारे में

आर्यन खान ने हाल ही मे एक वेब सीरीज डायरेक्ट की है, जिसका नाम है 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड'। ये मात्र 7 एपिसोड की सीरीज है, जिसमें बॉलीवुड के स्टार्स की रील और रियल लाइफ की दुनिया को दर्शाया है। इसमें अहम भूमिका, लक्ष्य जो कि आसमान सिंह बने हैं और उनकी मैनेजर सान्या अहमद जो कि आन्या सिंह है, ने निभाया है।

इसे भी पढ़ें - हमारी लड़ाई सिर्फ एक ही चीज की रही...कौन थीं शाह बानो, HAQ मूवी में जिसका किरदार निभा रही हैं यामी गौतम?

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik. com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।