herzindagi
kriti sanon

संगीत से लेकर रिसेप्शन तक के लुक में लगेंगे चार चांद, कॉपी करें हसीनाओं जैसे लेटेस्ट शरारा सेट

Modern sharara Sets: यदि आप भी इस वेडिंग सीजन खुद को कुछ डिफरेंट लुक देने का सोच रही हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ यूनिक शरारा सेट लेकर आए हैं। जिनको आप कैरी करके फंक्शन में सबसे अट्रैक्टिव नजर आएंगी।    
Editorial
Updated:- 2024-12-20, 15:34 IST

वेडिंग सीजन में कई तरह के फंक्शन होते हैं। ऐसे में हमें हर फंक्शन में कुछ डिफरेंट ड्रेस कैरी करके खुद को खूसबूरत लुक देना होता है। बाजार में भी हर दिन नई-नई ड्रेसेस का ट्रेंड चलता रहता है। जिसको फॉलो करते हुए हमें भी अपने वार्डरोब को चेंज करते रहना चाहिए। ताकि हम ट्रेंड के अनुसार अपना लुक क्रिएट कर पाएं। वहीं शादी के सीजन में हर किसी का ड्रीम होता है कि वो खुद को कुछ नया लुक दे। वेडिंग के साथ आज हम प्री-वेडिंग फंक्शन में भी काफी यूनिक ड्रेसेस कैरी करते हैं। संगीत नाइट और रिसेप्शन शादी के ऐसे फंक्शन होते हैं। जहां हम कुछ स्टाइलिश ड्रेसेस का चुनाव करते हैं, लेकिन साथ ही कंफ्यूज भी रहते हैं कि क्या सलेक्ट किया जाए।

यदि आपके भी किसी करीबी, दोस्त या रिश्तेदार की शादी है और आप भी संगीत और रिसेप्शन लुक को लेकर परेशान हो रहीं हैं, तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं के कुछ शरारा सेट के डिजाइन्स लेकर आए हैं। जिनसे आप इंस्पिरेशन लेकर अपना लुक गॉर्जियस बना सकती हैं। आजकल ऐसे सूट सेट काफी डिमांड में भी चल रहे हैं। इनको पहनने के बाद आपका लुक सबसे स्मार्ट दिखेगा। आइए एक नजर डाल लेते हैं एक्ट्रेसेस के लेटेस्ट शरारा सेट्स डिजाइन पर।

कृति सेनन ऑफ व्हाइट थ्रेड वर्क शरारा सेट

kriti

हाल में कृति सेनन किसी वेडिंग फंक्शन में शामिल हुई थीं। जिसके बाद उन्होंने अपने कई एथनिक ऑउटफिट में लुक शेयर किए थे। उसमें से उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर के पेप्लम स्टाइल बॉटम विद क्रॉप टॉप और दुपट्टे में अपना ग्लैमरस लुक शेयर किया था। एक्ट्रेस की ड्रेस पर धागे की बेहद खूबसूरत कढ़ाई की गई है। ऐसे में उनका लुक इस ऑउटफिट में काफी रॉयल नजर आ रहा है। कृति की ये ड्रेस इंडो-वेस्टर्न टच दे रही है। साथ में उन्होंने कुंदन चांद बाली झुमके पेयर किए हैं और बालों को खुला रखा है। इस ड्रेस के साथ डीवा ने न्यूड मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया है। संगीत नाइट के लिए ये बेस्ट लुक रहेगा।

ये भी पढ़ें: देखें शरारा सेट के लेटेस्ट डिजाइंस और जानें इससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स

सारा तेंदुलकर मिरर वर्क शरारा सेट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar)

सारा तेंदुलकर पिंक कलर के मिरर वर्क शरारा सेट में बला की खूबसूरत लग रहीं हैं। पिंक कलर लड़कियों का फेवरेट कलर होता है। ऐसे में आप भी उनके इस लुक को कॉपी करके रिसेप्शन पार्टी में रीक्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ आप पर्ल वर्क झुमके और स्लीक सा चोकर पेयर कर सकती हैं। बालों को आप कर्ल करके हाफ टक कर सकती हैं। साथ में आप सिल्वर बैंगल्स भी पेयर अप कर सकती हैं।

रकुल प्रीत सिक्विन वर्क कोर्सेट शरारा सेट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

यदि आपको रेड कलर बेहद पसंद है, तो आपके लिए रकुल प्रीत का सिक्विन वर्क शरारा सेट परफेक्ट रहेगा। डीवा का हैवी घेर शरारा के संग कॉरसेट टॉप आपके लुक में चार चांद लगा देगा। ज्वेलरी में आप इसके साथ अमेरिकन डायमंड नेकपीस और मैचिंग इयररिंग से अपना लुक और भी ज्यादा इन्हेंस कर सकती हैं। बालों को आप कर्ली करके ओपन रख सकती हैं या फिर हाई पौनी भी बना सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप ग्लॉसी मेकअप टच दें।

ये भी पढ़ें: लोहड़ी पर शरारा के साथ पहनें ये स्टाइलिश ब्लाउज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/kriti sanon/Rakul Singh/Sara Tendulkar/Sonakshi Sinha

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।