herzindagi
beautiful corset tops pic

Corset Tops Designs: ग्‍लैमरस लुक के लिए कॉरसेट टॉप को इस तरह करें अन्‍य आउटफिट्स के साथ पेयरअ-अप

कॉरसेट टॉप का फैशन आजकल काफी चर्चा में है, अगर आप भी इसे अलग-अलग आउटफिट्स के साथ कैरी करना चाहती हैं, तो एक बार इस लेख में कॉरसेट स्‍टाइलिंग टिप्‍स पढ़ लें। 
Editorial
Updated:- 2024-06-04, 20:42 IST

कॉरसेट का ट्रेंड नया नहीं है। यह इंग्लिश फैशन का हिस्‍सा है और काफी समय से इंडियन फैशन इंडस्‍ट्री में इसके साथ कई तरह के प्रयोग देखने को मिल रहे हैं। पहले तो हम इसे केवल वेस्‍टर्न आउटफिट्स के साथ ही पेयरअप किया हुआ देखते थे, मगर मगर कांस फिल्‍म फेस्टिवल में एक्‍ट्रेस कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा द्वारा अपनी शादी की रिसेपशन पार्टी में इसे इंडो-वेस्‍टर्न अंदाज दिया गया । आपकेा बता दें कि अब कॉरसेट टॉप को साड़ी और लहंगे के साथ भी कैरी किया जा सकता है। इतना ही नहीं आप इसे वेस्‍टर्न आउटफिट्स के साथ भी अलग-अलग अंदाज में पहन सकती हैं।  इस आर्टिकल में हम आपको आज कॉरसेट टॉप्‍स को स्‍टाइल करने के कुछ बहुत आसान और बेहतरीन टिप्‍स बताएंगे। 

शर्ट के ऊपर कॉरसेट 

कॉरसेट टॉप को आप व्‍हाइट शर्ट या टी-शर्ट पर कैरी कर सकती हैं। टी-शर्ट का कलर कुछ और भी हो सकता है, मगर यह सबसे ज्‍यादा व्‍हाइट या ब्‍लैक पर ही अच्‍छा लगता है। आपको बाजार में नेट, शीर फैब्रिक या फिर डेनिम में डिजाइनर कॉरसेट मिल जाएंगे। इन्हें आप लेयरिंग के लिए इस्‍तेमाल कर सकती हैं और परफेक्‍ट वेस्‍टर्न लुक पा सकती हैं। 

off shoulder corset blouse design new

साड़ी के साथ कॉरसेट 

साड़ी के साथ आप डैनिम कॉरसेट, सिल्‍क या साटन कॉरसेट और लेदर कॉरसेट कैरी कर सकती हैं। अब तो कॉरसेट टॉप में डिजाइनर स्‍लीव्‍ज भी देखने को मिल रही हैं। आप साड़ी को कॉम्‍प्‍लीमेंट करता हुआ कॉरसेट टॉप साड़ी के साथ पहन सकती हैं। अगर आप ग्‍लैमरस लुक चाहती हैं, तो ट्यूब कॉरसेट ब्‍लाउज भी कैरी कर सकती हैं। 

लहंगे के साथ कॉरसेट 

लहंगे के ब्‍लाउज को भी आप कॉरसेट अंदाज दे सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज आपके लहंगा लुक को इंडो-वेस्‍टर्न टच देते हैं। आपको अच्‍छे ब्रांड्स और डिजाइनर्स के लहंगों में इस पैटर्न में काफी वेराइटी देखने को मिल जाएगी। आप अपने लहंगे से मैच करते हुए फैब्रिक का कॉरसेट ब्‍लाउज बनवा सकती हैं। 

alia bhatt fashion new

कॉरसेट ड्रेस 

कॉरसेट ड्रेस भी आजकल ट्रेंड में है और इस तरह की ड्रेस को आप स्‍टाइलिश ब्‍लेजर या फिर जैकेट के साथ कैरी कर सकती हैं। आपको अच्‍छे एवं डिजाइनर ब्रांड्स में इस तरह की ड्रेस में कई विकल्‍प देखने को मिल जाएंगे। आप इस तरह की ड्रेस को किसी भी नाइट या डे पार्टी में पहन सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

कॉरसेट विद लॉन्‍ग स्‍कर्ट 

आप लॉन्‍ग स्‍कर्ट के साथ भी कॉरसेट टॉप कैरी कर सकती हैं। आपको बाजार में इसके बहुत सारे विकल्‍प मिल जाएंगे और यह आपको रेट्रो लुक देगा। आप चाहें तो इस तरह के टॉप को किसी अच्‍छे टेचर से स्टिच भी करा सकती हैं। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।