ब्लाउज आजकल कई सारे आउटफिट के साथ पहना जाता है। कई लड़कियां इसे प्लाजो के साथ पहनना पसंद करती हैं, तो कुछ लड़कियां अपने लिए अलग डिजाइन के ब्लाउज को स्कर्ट के साथ पहनने के लिए तैयार करवाती हैं। इसमें हम अक्सर नेकलाइन डिजाइन को चेंज करते हैं। लेकिन बैक डिजाइन अक्सर सेम रखते हैं। अगर आप भी अपने ब्लाउज के बैक ब्लाउज से परेशान हो गई हैं, तो इसके लिए आप इन एक्सेसरीज को डिजाइन में ऐड करें। इससे आपका ब्लाउज अच्छा नजर आएगा। साथ ही, आपको भी नया डिजाइन ट्राई करने को मिलेगा।
अगर आपको लग रहा है कि ब्लाउज सिंपल है, तो इसे फैंसी टच देने के लिए आप स्टोन वर्क एक्सेसरीज को ऐड कर सकती हैं। यह लटकन की जगह पर लगाई जाएगी। इससे आपका ब्लाउज अच्छा नजर आएगा। इसके लिए आपको बाजार से जाकर अपनी पसंद के हिसाब से एक्सेसरीज को खरीदें। फिर इसे लटकन की तरह से एक कोने से दूसरे कोने पर जोड़े। फिर अपने ब्लाउज को स्टाइल करें। इस तरह की एक्सेसरीज अपने सिंपल ब्लाउज को स्टाइलिश बना देगी। इस तरह की एक्सेसरीज आपको मार्केट में 200 से 250 रुपये में मिल जाएगी।
कई बार डीप बैक वाले ब्लाउज को सिंपल तरीके से पहनकर हम बोर हो जाते हैं। ऐसे में आप इसे कुछ नया टच देने के लिए एक्सेसरीज को ऐड करें। अगर आपके ब्लाउज का बैक ज्यादा डीप है तो इसके लिए आप कई सारे लेयर में इस एक्सेसरीज को खरीदें। फिर इसे सुई धागे की मदद से अपने ब्लाउज के बैक पर लगाएं। इससे आपका ब्लाउज हैवी लगेगा। साथ ही, डिजाइन अट्रैक्टिव नजर आएगा। इस तरह के ब्लाउज को आप सिंपल या हैंड वर्क साड़ी के साथ पहनकर किसी भी पार्टी में जा सकती हैं। मार्केट में यह एक्सेसरीज आपको 200 से 400 रुपये में मिल जाएगी।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: बैक ब्लाउज के ये ट्रेंडी डिजाइंस आपको देंगे स्टाइलिश लुक
View this post on Instagram
ब्लाउज के लिए अगर आपको कुछ नए डिजाइन की एक्सेसरीज नहीं मिल रही है तो आप इसके लिए हैवी नेकलेस को ब्लाउज के बैक पर लगा सकती हैं। इससे आपका ब्लाउज हैवी नजर आएगा। इसके लिए आपको ब्लाउज की डोरी को सेट करना है। फिर इसे उसपर टक करना है। फिर सुई धागे की मदद से इसे सेट करनाहै। इस तरीके से आपका ब्लाउज अच्छा लगेगा।
इस बार ब्लाउज के बैक में कुछ नया ट्राई करने के लिए डिजाइन नहीं, बल्कि एक्सेसरीज को ऐड करें। इससे आपका ब्लाउज लुक अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़ें: Blouse Back Designs: गोल्डन ब्लाउज की बैक नेक लाइन डिजाइंस देखें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Flipkart
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।