सलवार-सूट को हम ऑफिस लुक से लेकर पार्टी वियर लुक के लिए पहनते हैं। इसमें आपको डिजाइंस से लेकर पैटर्न वर्क तक में काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। इसके डिजाइंस आप अपनी बॉडी शेप के अनुसार चुन सकते हैं।
त्योहारों की बात करें तो करवाचौथ आने वाला है। इस मौके पर आप सलवार-सूट पहन सकते हैं। तो आइये देखते हैं करवाचौथ के लिए कुछ खास डिजाइंस, जिन्हें आप करवाचौथ के मौके पर पहन सकते हैं। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-
पाकिस्तानी स्टाइल घेरदार सूट
पाकिस्तानी घेरे में आपको काफी तरह के लॉन्ग सलवार-सूट डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। पाकिस्तानी स्टाइल में आपको चौड़े घेरे में हैवी कढ़ाई वाले फैंसी सलवार-सूट के बेहतरीन डिजाइंस में काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा आपको पाकिस्तानी स्टाइल मेंचिकनकारी वर्कके भी कई सलवार-सूट सोबर लुक में देखने को मिल जाएंगे।
कलीदार डिजाइन घेरे वला सूट
कलीदार में आपको अनारकली के अलावा नायरा कट व आलिया कट डिजाइन में कई सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे। इस तरह केफैंसी लॉन्ग सूटमें आपको लेस में गोटा-पट्टी डिजाइन के कई सूट देखने को मिल जाएंगे। इन सूट के साथ में आप चूड़ीदार पाजामी को पहन सकते हैं। गोल्डन झुमकी और बालों में बन हेयर स्टाइल और गजरा आपके लुक को कम्प्लीट करने में सहायता करेगा।
इसे भी पढ़ें:Dupatta With Plain Suit: प्लेन सलवार-सूट के साथ बेस्ट दिखेंगे गोटा-पट्टी वाले ये दुपट्टे, देखें डिजाइंस
मोहरी डिजाइन वाले घेरदार सूट
आजकल मार्केट में आपको घेरे वाले रेडीमेड डिजाइनर सूट में भी काफी बड़ी वेरायटी देखने को मिल जाएगी। इन सूट में ज्यादातर घेरे, स्लीव्स, नेकलाइन और मोहरी में आपको डिजाइन वाले सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे। वहीं दुपट्टे में भी आपको कई तरह की लेस वर्क और हैवी कढ़ाई वाले दुपट्टे देखने को मिल जाएंगे।
अगर आपको सलवार-सूट की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: subhvastra, myntra,
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों