UPSC Mains 2025 Exam Date List: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा मेन्स 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसकी आधिकारिक सूचना के अनुसार, सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 22,23,24, 30 और 31 अगस्त को किया जाएगा। यह सीएसई मेन्स एग्जाम 2025 दो शिफ्ट में पूरा किया जाएगा। अगर बात करें कि एग्जाम शिफ्ट की तो, फर्स्ट 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी। वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर upsc.gov.in पर जाकर सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल को डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मेन्स परीक्षा डेट शीट कहां देख सकते हैं और डाउनलोड करने का प्रोसेस क्या है-
यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2025, 22 अगस्त, 2025 से शुरू होने वाली है और लगातार पांच दिनों तक चलेगी, जिसमें कुल नौ पेपर होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे डिटेल्ड पेपर वाइज शेड्यूल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध यूपीएससी मुख्य एग्जाम टाइम टेबल 2025 देखें। यूपीएससी परीक्षा 2025 की मुख्य परीक्षा निबंध के पेपर से शुरू होगी। उसके बाद सामान्य अध्ययन के पेपर और बाद के सत्रों में वैकल्पिक विषय के पेपर होंगे।
इसे भी पढ़ें- पहली बार देने जा रही हैं UGC NET की परीक्षा? नोट कर लें सीक्रेट टिप्स, एग्जाम में आएंगे काम
यूपीएसी सीएसई मेन्स 2025 का एडमिट कार्ड आमतौर पर एग्जाम शुरू होने से 2 से 3 सप्ताह पहले जारी किया जा सकता है। बता दें कि यूपीएससी मेन्स परीक्षा 22-31 अगस्त 2025 को आयोजित कराई जाएगी।
यह विडियो भी देखें
यूपीएससी मुख्य परीक्षा डेट लिस्ट 2025 |
शिफ्ट 1 (सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक) |
शिफ्ट 2 (दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक) |
22 अगस्त, 2025 (शुक्रवार) |
निबंध | |
23 अगस्त, 2025 (शनिवार) | सामान्य अध्ययन पेपर I | सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र II |
24 अगस्त, 2025 (रविवार) |
सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र-III | सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र-IV |
30 अगस्त, 2025 (शनिवार) |
पेपर ए भारतीय भाषा का पेपर {असमिया / बंगाली / बोडो / डोगरी / गुजराती / हिंदी / कन्नड़ / कश्मीरी / कोंकणी / मैथिली / मलयालम / मणिपुरी / मराठी / नेपाली / उड़िया / पंजाबी / संस्कृत / संथाली (देवनागरी / ओलचिकी लिपि) / सिंधी (देवनागरी / अरबी लिपि) / तमिल / तेलुगु / उर्दू} | पेपर-बी अंग्रेजी |
31 अगस्त, 2025 (रविवार) |
पेपर-VI वैकल्पिक विषय पेपर-I {कृषि / पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान / नृविज्ञान / वनस्पति विज्ञान / रसायन विज्ञान / सिविल इंजीनियरिंग / वाणिज्य और लेखा / अर्थशास्त्र / विद्युत इंजीनियरिंग / भूगोल / भूविज्ञान / इतिहास / कानून / प्रबंधन / गणित / यांत्रिक इंजीनियरिंग / चिकित्सा विज्ञान / दर्शन / भौतिकी / राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध / मनोविज्ञान / लोक प्रशासन / समाजशास्त्र / सांख्यिकी / प्राणि विज्ञान / निम्नलिखित में से किसी एक भाषा का साहित्य: असमिया / बंगाली / बोडो / डोगरी / गुजराती / हिंदी / कन्नड़ / कश्मीरी / कोंकणी / मैथिली / मलयालम / मणिपुरी / मराठी / नेपाली / ओडिया / पंजाबी / संस्कृत / संथाली / सिंधी / तमिल / तेलुगु / उर्दू / अंग्रेजी} |
पेपर-VII वैकल्पिक विषय पेपर-II {कृषि / पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान / नृविज्ञान / वनस्पति विज्ञान / रसायन विज्ञान / सिविल इंजीनियरिंग / वाणिज्य और लेखा / अर्थशास्त्र / विद्युत इंजीनियरिंग / भूगोल / भूविज्ञान / इतिहास / कानून / प्रबंधन / गणित / यांत्रिक इंजीनियरिंग / चिकित्सा विज्ञान / दर्शन / भौतिकी / राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध / मनोविज्ञान / लोक प्रशासन / समाजशास्त्र / सांख्यिकी / प्राणि विज्ञान / निम्नलिखित में से किसी एक भाषा का साहित्य: असमिया / बंगाली / बोडो / डोगरी / गुजराती / हिंदी / कन्नड़ / कश्मीरी / कोंकणी / मैथिली / मलयालम / मणिपुरी / मराठी / नेपाली / ओडिया / पंजाबी / संस्कृत / संथाली / सिंधी / तमिल / तेलुगु / उर्दू / अंग्रेजी} |
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।