UPSC CSE 2024: यूपीएससी परीक्षा के लिए करने जा रहे हैं आवेदन, फॉर्म भरने से पहले जान लें जरूरी बातें

लोक संघ आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इंटरेस्ट कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। नोट करें जरूरी बातें।

 
upsc cse
upsc cse

UPSC CSE Important Instruction: संघ लोक सेवा आयोग की तरफ सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा रजिस्ट्रेशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसी के साथ , यूपीएससी आईएएस आवेदन फॉर्म भी ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। वे कैंडिडेट्स जो साल 2024 की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे यूपीएसी की ऑफिशिय साइट पर upsc.gov.in पर जाकर सीएसई के आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 05 मार्च, 2024 है।

यूपीएससी आईएएस फॉर्म भरने लिए जरूरी दिशा-निर्देश

upsc ias form important document

साल 2024 परीक्षा के लिए यूपीएससी आईएएस ने लगभग 1056 पदों पकी वैकेंसी निकाली है। संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से निकाले गए फॉर्म को भरने से पहले, कैंडिडेट्स को कुछ बातों का विशेष ध्यान देने की जरूरत है। ताकि बाद में होने वाले अस्वीकृत से बच सके। एनवल कैलेंडर के हिसाब से, इस साल प्रीलिम्स के लिए यूपीएससी आईएएस एग्जाम 26 मई, 2024 को कराए जाएंगे। यह परीक्षा भारत के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी। जनरल कैंडिडेट्स के लिए यूपीएससी आईएएस रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रुपये हैं,वहीं आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए शुल्क में छूट दी गई है। ऑनलाइन मोड में भरे गए आईएएस आवेदन फॉर्म की करेक्शन डेट 06 मार्च से लेकर 12 मार्च, 2024 है।

यूपीएससी आईएएस रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज

upsc exam important guideline

अभ्यर्थी को यूपीएससी फॉर्म भरते समय निम्नलिखित विवरणों और दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • स्कैन की गई फोटो और साइन (हस्ताक्षर)
  • पहचान पत्र
  • हाई स्कूल, इंटर, ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • मेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • फीस

ऐसे करें यूपीएससी के लिए आवेदन

upsc ias cse

नीचे बताएं तरीके को ध्यान में रखते हुए यूपीएससी आईएएस रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भरें

  • सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल साइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर लिखे UPSC Civil Services Examination 2024 पर क्लिक करें।
  • अब अपना नाम, मोबाइल नंबर पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चर कोड भरकर फॉर्म को सबमिट करें।
  • फॉर्म को भरते ही आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
  • अब कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुलकर जाएगा।
  • फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स को भरकर अपलोड करें। फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करने से पहले साइज के लिए दिए गए मापदंड को जरूर ध्यान रखें।
  • जब फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स भर जाएं। इसके बाद फीस सबमिट करें। जो भी उम्मीदवार फीस का भुगतान नहीं करेंगे उनका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- LLB Admission 2024: वकालत की करना चाहते हैं पढ़ाई? टॉप कॉलेज से एलएलबी करने के लिए देखें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP