herzindagi
tata towel big

अब ये प्रोडक्ट दिलाएगा आपको boob sweat और उससे होने वाले रैशेज़ से छुटकारा

बूब्स और इसके आसपास आने वाले पसीने से परेशान हैं तो टा-टा टॉवल का इस्तेमाल करें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-10-09, 16:15 IST

मेरी एक दोस्त है। उसको काफी पसीना आता है। जिसकी वजह से गर्मी में उसके बूब्स के आसपास वाले हिस्से में काफी रैशेज हो जाते हैं। अब इस समस्या को हम नॉर्मली डिसकस करें तो लोग हंसेंगे। खैर, लोगों का काम है हंसना। उनसे पूछो जो इस तकलीफ से गुजरती हैं। ये वैसे ही जैसे गर्मी में ब्रा पहनने से तकलीफ होती है। 

I Hope... अब आधी लड़कियां समस्या का अंदाजा लगा पाई हों।   

गर्मियों में कपड़ों के अंदर निकलता पसीना... जिसके कारण कमर पर बेल्ट की जगह रैशेज हो जाते हैं। पीठ पर रैशेज हो जाते हैं। लेकिन ये सब जगह के रैशेज तो अगले दिन ढीले-ढाले कपड़े पहनने के बाद ठीक भी हो जाते हैं। किंतु बूब्स का क्या? और खासकर तो तब, जब वहां पर रैशेज हो जाते हैं? 

tata towel

ऐसे में इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। Erin Robertson ने लड़कियों के लिए Ta-Ta Towel नाम से एक प्रोडक्ट बनाया है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसका इंतजार महिलाओं को हमेशा से था। ये महिलाओं को boob sweat की समस्या से आसानी से छुटकारा भी दिलाएगा और ब्रा का भी काम करेगा।

कैसे पहनना है?

इसे पहनना काफी आसान है। इस केवल स्कार्फ़ की तरह गले में पहनना है। इसमें boobs को सपोर्ट देने के लिए दो कप्स भी होते हैं जिसके कारण ये ब्रा की तरह भी काम करेंगे और ये पसीना भी सोक लेंगे। 

यह विडियो भी देखें

tata towel

मां भी कर सकती हैं इस्तेमाल 

इसका इस्तेमाल दूध पिलाने वाली माएं भी कर सकती हैं। क्योंकि इसे हटाना और पहनना काफी आसान है। साथ ही ये निपप्ल से निकलने वाले दूध को भी सोकने का काम करेगा। जिससे गीलेपन का एहसास नहीं होता।

 

इस प्रोडक्ट को Ta-Ta Towels की वेबसाइट से आप ख़रीद सकती हैं। विदेशों में ये फ़ॉर्मूला हिट साबित हो रहा है। अब देखते हैं कि भारत में ये कितना हिट होगा... !!  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।