herzindagi
eligible for ESI treatment

ESIC Recruitment 2024: बिना लिखित परीक्षा के ऐसे पाएं सरकारी नौकरी, जानें क्या है ESIC में अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के 45 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चिकित्सा क्षेत्र में अपना करियर बनाना वालों के लिए सुनहरा अवसर है।
Editorial
Updated:- 2024-05-30, 17:37 IST

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का कमाल का अवसर है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) भारत सरकार का एक सांविधिक हिस्सा है, जो संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों और उनके आश्रितों को सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करता है। ESIC समय-समय पर कई पदों पर भर्ती करता है, जिनमें से कुछ के लिए लिखित परीक्षा की जरूरत नहीं होती है। ESIC की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in पर जाएं। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ESIC भर्ती 2024 आपके लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है।

how to apply for super speciality in esic without written exam

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) भर्ती 2024 के लिए पात्रता

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को शारीरिक तौर से स्वस्थ और मानसिक तौर पर स्वस्थ होना चाहिए।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने अलग-अलग विभागों में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के 45 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो चिकित्सा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इसमें सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर पद पर 45 खाली संख्या है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 जून 2024 है। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट (DD) के माध्यम से किया जाएगा।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क

  • सामान्य या ओबीसी उम्मीदवार के लिए  250 रुपये
  • एससी या एसटी उम्मीदवार के लिए 50 रुपये
  • दिव्यांग या महिला उम्मीदवार के लिए शुल्क मुक्त है

how to apply for super speciality in esic without written exam ()

डिमांड ड्राफ्ट (DD) कैसे बनाएं

DD ESIC के नाम से और पद के नाम के साथ बनाया जाना चाहिए। DD किसी भी अनुसूचित बैंक से बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Govt Jobs Without Exam: बिना लिखित परीक्षा सरकारी नौकरी पाने के लिए HAL में ऐसे करें अप्लाई

यह विडियो भी देखें

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) भर्ती 2024 में आवेदन कैसे करें

  • आवेदन प्रक्रिया के लिए सबसे पहले ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाएं।
  • अब 'Recruitment' या 'Career' सेक्शन में जाएं और सुपर स्पेशलिस्ट पदों के लिए जारी नोटिफिकेशन खोजें।
  • सुपर स्पेशलिस्ट पदों के लिए जारी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें। इसमें योग्यता, अनुभव, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी होगी।
  • नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरें। सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें।
  • जरूरी दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि को स्कैन करके अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए डिमांड ड्राफ्ट तैयार करें। यह तय करें कि डिमांड ड्राफ्ट सही डिटेल के साथ हो और सही बैंक के नाम पर हो।
  • अगर आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है, तो आवेदन फॉर्म और डिमांड ड्राफ्ट को एक साथ अटैच कर के दिए गए पते पर भेजें। तय करें कि आवेदन पत्र और अन्य दस्तावेज सुरक्षित तरीके से भेजे गए हैं।
  • अगर आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है, तो आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें।

apply for super speciality in esic without written exam

इसे भी पढ़ें: Govt Jobs Without Exam: बिना एग्जाम दिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां जानें इससे जुड़ी खास बातें

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) भर्ती 2024 में चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
  • कुछ पदों के लिए साक्षात्कार का प्रावधान हो सकता है। साक्षात्कार की तारीख, समय और स्थान की जानकारी आपको ESIC द्वारा दी जाएगी।
  • चयन प्रक्रिया के आखिर में Document Verification किया जाएगा।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।