क्या आपने कभी सोचा है कि पुराना नंबर बदलने और सिम तोड़कर फेंकने के बाद उस नंबर का आखिर क्या होता है? क्या फोन कंपनी उसे बंद करके किसी और को इशू कर देती है या फिर वह नंबर कभी इस्तेमाल में ही नहीं आता है? अधिकतर लोग समझते हैं कि एक बार उन्होंने फोन की सिम तोड़कर फेंक दी, तो फिर कोई लेना देना नहीं होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। सिम तोड़ने से नंबर का उपयोग बंद नहीं होता है। आपका पुराना नंबर आपको बहुत सारे प्राइवेसी और सिक्योरिटी रिस्क दे सकता है।
प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स केविन ली और अरविंद नारायनन के मुताबिक पुराने फोन नंबर्स दोबारा इशू हो जाते हैं और इनसे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। यूजर की सेंसिटिव इन्फॉर्मेशन भी लीक हो जाती है। रिसर्च में बताया गया कि उन्होंने 200 पुराने नंबर्स को चेक किया और एक हफ्ते में ही यह पता लगा लिया कि उनमें से 19 नंबर्स पर अभी भी ओटीपी, प्राइवेसी सेंसिटिव कॉल्स, सिक्योरिटी मैसेज आ रहे हैं। इतना ही नहीं, कई डिजिटल अकाउंट्स के लिए भी यही नंबर्स जिम्मेदार हैं।
अब इसके लिए आपको एक उदाहरण देकर समझाते हैं। अगर आपके फोन नंबर पर आधार ओटीपी, बैंक ओटीपी आते हैं और उससे कई तरह के डिजिटल अकाउंट्स जुड़े हुए हैं, तो आपको यह पता होगा कि आपका नंबर कितना जरूरी है। अब अगर किसी वजह से आपको अपना पुराना नंबर बदलवाना पड़ गया, तो आप कितने अकाउंट्स से एक बार में अपना नंबर बदलेंगे? हो सकता है आधार नंबर बदलवाने में आपको थोड़ा समय लगे और तब तक यह किसी और को असाइन हो जाए।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं भारत में मोबाइल नंबर कभी 2, 3, 4, 5 या 1 से क्यों नहीं शुरू होते?
ऐसे में आपके आधार लिंक्ड नंबर से ही आपके बारे में काफी जानकारी निकाली जा सकती है। इतना ही नहीं, इस नंबर से आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी निकाली जा सकती है और आपके पास वॉइस फिशिंग से लेकर फाइनेंस स्कैम तक कई तरह से अलर्ट्स आ सकते हैं। यह काफी खतरनाक स्थिति होती है जिसके जरिए निजी डिटेल्स निकालना हैकर्स या किसी स्कैमर के लिए बहुत आसान है।
इसका ठीक उल्टा भी हो सकता है। ऐसा मुमकिन है कि आपने कोई नया नंबर लिया हो और उसमें एक के बाद एक किसी और के निजी टेक्स्ट आ रहे हों। इससे पता चलता है कि आपका नंबर पहले किसी और इंसान द्वारा इस्तेमाल किया जाता था।
इसे पता करने के कुछ तरीके हो सकते हैं जिसके जरिए आप अपने नंबर की एक्टिविटी ट्रेस कर सकते हैं। हां, मैं आपको बता दूं कि नंबर कौन इस्तेमाल कर रहा है, किसे असाइन हुआ है इसके बारे में डिटेल्स आपको नहीं दी जाएंगी।
फोन नंबर पर कॉल करें : सबसे आसान तरीका है अपने पुराने फोन नंबर पर एक बार कॉल करके देख लें। अगर वह इस्तेमाल में होगा, तो कोई ना कोई उसे उठाएगा जरूर।
कस्टमर केयर में करें शिकायत : अगर आपका पुराना फोन नंबर कई सारे अकाउंट्स से लिंक्ड था, तो आप कस्टमर केयर में कॉल करके अपने नंबर के बारे में जानकारी ले सकते हैं। अगर वह एक्टिव है, तो कोशिश करें कि आप हर तरह के डिजिटल अकाउंट से अपने नंबर की डिटेल्स हटा दें। इसके लिए आपको अपने सभी डिजिटल अकाउंट्स को अपडेट करना होगा जो फोन नंबर से कनेक्टेड हैं।
थर्ड पार्टी एप्स से पता करें : KrispCall, TextMagic, Phone number Monitoring, True caller जैसे कई थर्ड पार्टी एप्स हैं जिनकी मदद से कोई भी फोन नंबर ट्रेस किया जा सकता है। हां, ध्यान रखें कि ये सभी एप्स उतने सिक्योर्ड नहीं होते हैं जितने समझे जाते हैं इसलिए इन्हें अपनाने से पहले बाकी तरीके आजमा लें।
इसे जरूर पढ़ें- फोन नंबर से चेक की जा सकती है लोकेशन, जानिए कैसे
अगर आप फोन नंबर बदलने के बारे में सोच रहे हैं, तो पहले अपने सभी डिजिटल अकाउंट्स से फोन नंबर को अनलिंक कर लें। एक नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर 45 दिनों तक अपने नंबर सेव करके रखता है और इसके बाद नंबर रीसाइकल किए जा सकते हैं। इसलिए अगर आप नंबर बदलने के बारे में सोच रहे हैं, तो पहले से ही अपने पुराने नंबर पर काम करना शुरू कर दें। इसी के साथ, इन्हीं 45 दिनों के अंदर आधार कार्ड का नंबर भी अपडेट करवा लें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।