herzindagi
CUET PG Exam Date or Admit Card

CUET PG Exam Date 2025: इस तारीख से शुरू हो रही सीयूईटी पीजी की परीक्षा, यहां जानें कैसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

NTA CUET PG एडमिट कार्ड 2025 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। वे उम्मीदवार, जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे exam.ntaonline.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-11, 14:40 IST

CUET PG Admit Card 2025: सीयूईटी पीजी 2025 का हॉल टिकट NTA द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। यह परीक्षा 13 मार्च, 2025 से लेकर 20 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएंगी। कैंडिडेट्स अपने रजिस्टर्ड अकाउंट में लॉग इन करके, यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से CUET PG एडमिट कार्ड डाउनलोड कर कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको सीयूईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक, शिफ्ट टाइमिंग और सेंटर से जुड़ी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

CUET PG 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Will CUET PG happen in 2025

  • CUET PG 2025 की आधिकारिक वेबसाइट exam.ntaonline.in/CUET-PG पर जाएं।
  • CUET PG 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड या साइन इन टैब पर क्लिक करें
  • सेफ्टी पिन के साथ CUET PG 2025 आवेदन संख्या और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज करें
  • इसके बाद चेकबॉक्स का चयन कर सबमिट पर क्लिक करें
  • सीयूईटी पीजी 2025 एडमिट कार्ड को पीडीएफ में देखें और डाउनलोड करें।

इसे भी पढ़ें- CUET Full Form in Hindi: क्या आपको पता है सीयूईटी का फुल फॉर्म? जानिए एग्जाम डेट और इससे जुड़ी सारी जानकारी

CUET-PG 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड न होने पर क्या करें?

यदि उम्मीदवार अपने CUET-PG 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे या किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो वे तुरंत अधिकारियों और ऑनलाइन प्रोसेस को पूरा कर कंटेक्ट करें। संपर्क विवरण आधिकारिक परीक्षा वेबसाइट पर दिए गए हैं। साथ ही, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक पूरा किया है या नहीं। जब तक वे आवेदन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा नहीं कर लेते, उन्हें CUET-PG 2025 का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

CUET PG 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद क्या करें?

CUET PG 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों A4 आकार के कागज पर रंगीन प्रिंटआउट की कम से कम दो प्रतियां लें। इसके बाद एडमिट कार्ड पर प्रिंट डिटेल्स को चेक करें। इसके बाद दिए गए स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं। यदि एडमिट कार्ड पर कोई जानकारी गलत है तो उसे ठीक कराने के लिए एनटीए से संपर्क करें।

परीक्षा केंद्र पर जरूर ले जाएं दस्तावेज और सामान

What is the total marks in CUET PG 2025

CUET PG 2025 एडमिट कार्ड के अलावा, उम्मीदवारों को अपने पास निम्नलिखित दस्तावेज रखना जरूरी है। इसमें सरकार द्वारा जारी मूल फोटो पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट आदि।

  • एक सैनिटाइजर बोतल, मास्क
  • ट्रांसपेरेंट बोतल
  • साधारण ट्रांसपेरेंट पेन (नीला/काला)
  • उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि CUET-PG एडमिट कार्ड 2025 को केवल ऑनलाइन मोड में ही उपलब्ध होगा। परीक्षार्थियों को CUET-PG एडमिट कार्ड की एक प्रति अपनी रफ शीट के साथ केंद्र पर जमा करनी थी। इसलिए, एडमिट कार्ड की कम से कम दो फोटो कॉपी अपने पास रखनी होगी।

इसे भी पढ़ें- NTA CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।