जब भी healthy खाने की बात होती है तो माना जाता है कि brown food, white food से ज्यादा healthy होते हैं। लेकिन क्या सच में ऐसा है...?
लोगों का ये विश्वास चावल, ब्रेड और यहां तक कि अंडों में भी माना जाता है। अब ये भी कोई बात हुई...? ये तो मुर्गियों के ब्रीड का अंतर है। लेकिन नहीं। लोगों को तो लगता है कि brown egg, white egg से ज्यादा healthy होते हैं। ऐसे में मेरे दिमाग में केवल एक सवाल आता है कि कैसे अंडे का केवल रंग ही उसके nutritious औऱ healthiness के बारे में बता सकता है। क्या उनमें कम बैक्टिरिया होते हैं? या फिर वे white egg से ज्यादा टेस्टी होते है?
नहीं ना। लेकिन फिर भी लोग इन्हें healthy मानते हैं। जबकि मेरे अनुसार इसमें केवल रंग के अलावा थोड़ा बहुत ही difference है जबकि दोनों same amount में ही healthy होते हैं।