जोधपुर के खास फूड आइट्म होंगे प्रियंका-निक के वेडिंग मेन्‍यू में शामिल

HerZindagi.com की टीम ने उम्‍मेद भवन पैलेस के हेड शेफ से खास बातचीत की और जानने की कोशिश की है कि प्रियंका की शादी में महमानों को क्‍या खास परोसा जाएगा। 

These food items will be served in priyanka chopra nad nick jonas marriage

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस की शादी का जश्‍न शुरू हो चुका है। 29 नवंबर को प्रियंका चोपड़ा के हाथों में निक जोनस के हाथों की महंदी रचाई जाएगी। गौरतलब है कि प्रियंका और निक की शादी से जुड़ा हर कार्यक्रम राजस्‍थान के जोधपुर में मौजूद उम्‍मेद भवन पैलेस में होगा। प्रियंका और निक की शादी के सारे कार्यक्रम 29 नवंबर से लेकर 3 नवंबर तक चलेंगे। इसके लिए उम्‍मेद भवन पैलेस को पूरी तरह बुक कर लिया गया है। प्रियंका और निक की शादी में कई देशी विदेशी महमान आएंगे और इन महमानों को प्रियंका की शादी में खास खाना परोसा जाएगा। HerZindagi.com की टीम ने उम्‍मेद भवन पैलेस के हेड शेफ से खास बातचीत की और जानने की कोशिश की है कि प्रियंका की शादी में महमानों को क्‍या खास परोसा जाएगा।

These food items will be served in priyanka chopra nad nick jonas marriage

जोधपुरी फूड आइटम की दी गई जगह

भारत में राजस्‍थान अपनी कलचर, इतिहास और खान-पान के लिए पूरे विश्‍व में मश्‍हूर है। शायद यही वहज है कि प्रियंका और निक ने राजस्‍थान को शादी के लिए चुना। राजस्‍थान में भी प्रियंका और निक ने जोधपुर को अपनी रॉयल वेाडिंग के लिए चुना है। जोधपुर हिस्‍टॉरिकल जगह तो हैं साथ ही खाना-पान के लिए भी काफी मशहूर है। उम्‍मेद भवन पैलेस के हेड शेफ ने नाम न बताने की शर्त पर प्रियंका और निक की शादी में परोसे जाने वाले व्‍यंजनों के बारे में बताया है। शेफ ने बताया, 'प्रियंका और निक की शादी में राजस्‍थानी फूड आइटम्‍स भी परोसे जाएंगे। इसमें जोधपुरी घेवर, कढ़ी, बाजरे और मक्‍के की रोटी, सांगर का साग, दाल बादी चूरमा, गट्टे की सब्‍जी आदी होगी।' शेफ ने कहा, 'प्रियंका चोपड़ा तो भारतीय हैं मगर, निक जोनस विदेशी हैं और हम उन्‍हें राजस्‍थानी स्‍वाद चखाना चाहते हैं। इस लिए हमने खास तौर पर वेडिंग फूड मेन्‍यू में जोधपुर की खास डिशेज को शामिल किया है। यह सभी फूड आइटम्‍स बनाने के लिए यहां के नामचीन लोकल शेफ ही रहेंगे।'

These food items will be served in priyanka chopra nad nick jonas marriage

राजस्‍थानी के साथ होगा कॉन्टिनेंटल

हरजिंदगी डॉट कॉम के संवाददाता को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि, मेहमानों के लिए खास तौर पर स्वादिष्ट व्यंजन होंगे। इसमें इंडियन और कॉन्टीनेंटल फूड शामिल किया जाएगा। मतलब मेहमानों को इंडियन के साथ-साथ कॉन्टिनेंटल फूड परोसा जाएगा। उम्मेद भवन पैलेस में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी के खाने की पूरी देख-रेख संभाल रहे शेफ ने बताया है खाने में सब कुछ मिला कर 70 से 80 पकवान खास तौर पर तैयार किए जा रहे हैं। क्‍योंकि प्रियंका और निक की शादी में कई विदेशी महमान भी आएंगे इसलिए उनके स्‍वाद को ध्‍यान में रखते हुए कॉन्टिनेंटल फूड भी सर्व किया जाएगा।

priyanka chopra nick jonas butter chicken

निक की फेवरेट डिश भी होगी शामिल

ऐसा कहा जा रहा है कि प्रियंका के वेडिंग फूड मेन्‍यू में कुछ हो या न हो मगर एक डिश जरूर शामिल होगी और वह पंजाबी बटर चिकन है। दरअसल यह डिश प्रियंका के होने वाले हसबैंड निक जोनस को बहुत पसंद है। इस लिए इस डिश को वेडिंग फूड मेन्‍यू में जरूर शामिल किया जाएगा। प्रियंका चोपड़ा पंजाबी हैं और पंजाबी खाना उन्‍हें बहुत पसंद है। प्रियंका की फेवरेट फूड डिश में शुमार बटर चिकन अब निक जोनस की भी फेवरेट लिस्‍ट में शामिल हो गया है।

दरअसल, जब निक पहली बार भारत आए तो प्रियंका ने उन्‍हें भारतीय कलचर खासतौर पर पंजाबी कलचर से रू ब रू कराया था। तब उन्‍होंने निक को पंजाबी बटर चिकन खिलाया था। इतना ही नहीं अपने सगाई के फंक्‍शन में भी प्रियंका ने बटर चिकन को शामिल किया था। तब से निक चोनस को पंजाबी बटर चिकन बहुत ही अच्‍छा लगने लगा है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका और निक के वेडिंग फूड मेन्‍यू में बटर चिकन को जरूर शामिल किया जाएगा।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP