herzindagi
teej matas procession festival culture special places to explore melas and parades

Hariyali Teej 2025: शाही सवारी से लेकर मेले तक, जानें तीज पर कहां क्या हो रहा है खास, यहां पूरे परिवार के साथ जा सकती हैं घूमने

तीज पर शहरों में ही प्रशासन द्वारा अलग-अलग तरह के आयोजन हर साल आयोजित होते हैं। लोगों को तीज पर घूमने के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Editorial
Updated:- 2025-07-25, 14:47 IST

तीज का त्योहार देशभर में अलग-अलग रंग और अंदाज में मनाया जाता है। हर शहर की अपनी खास परंपराएं और आयोजन होते हैं। ऐसे में लोग तीज के मौके पर परिवार के साथ घूमने का भी प्लान बनाते हैं, क्योंकि कई जगहों पर मेले, झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही कुछ खास जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप तीज के त्योहार का आनंद पूरे परिवार संग उठा सकती हैं।

जयपुर में तीज माता की शाही सवारी का बनें हिस्सा (Teej Festival Jaipur)

  • जयपुर में 27 और 28 जुलाई को तीज का उत्सव मनाया जाने वाला है। जो लोग तीज पर केवल झूला झूलकर अपना दिन बिता देते हैं, उनके लिए यह उत्सव खास होगा।
  • यह एक यात्रा की तरह होता है, जिसमें 298 साल पुरानी तीज माता की शाही सवारी निकला जीती है। देश-विदेश से इस उत्सव में हजारों लोग शामिल होने के लिए आते हैं।
  • जयपुर में कहां से शुरू होगी शाही सवारी- 27 जुलाई को शाम 5:35 बजे सिटी पैलेस के जनाना ड्योढ़ी से यह यात्रा शुरू होगी और पौंड्रिक पार्क पहुंचेगी।
  • खासियत- इसमें माता की सजी हुई पालकी को लोग अपने कंधों पर उठाकर चलते हैं। पारंपरिक संगीतकार और लोक नर्तक पालकी के आने और साइड में प्रदर्शन कर रहे होते हैं।
  • सबसे अच्छी बात यह है कि जो लोग इस यात्रा में शामिल नहीं हो सकते हैं, वह ऑनलाइन भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
  • अगर आप जयुपर में देखने के लिए अच्छी जगहें ढूंढ रही हैं, तो आपके लिए तीज का समय बेस्ट है।

teej matas procession festival culture special places to explore melas and parades1

दिल्ली में 3 दिवसीय तीज मेला का बनें हिस्सा

  • दिल्ली में 25 जुलाई को शाम तीज मेला शुरू होने वाला है। यह 25 से 27 तारीख तक चलने वाला है।
  • इस मेला की सबसे खास बात यह है कि इसमें 26 जुलाई को एक सेलिब्रिटी नाइट का भी आयोजन होगा। जिसमें कलाकार संगीत और नृत्य जैसे अपनी प्रस्तुति देंगे।
  • मेला में 80 के लगभग स्टॉल लगाए जाने वाले हैं।
  • यहां महिलाओं के लिए एक गेम स्टेज भी होगा। प्रतियोगिताएं और स्टेज प्रतियोगिताएं के जरिए महिलाएं खुद को प्रोत्साहित कर सकती हैं।
  • मेले में 27 जुलाई को एक फैशन वॉक का भी आयोजन होगा, जिसमें आप शामिल होने जा सकती हैं।
  • इसके अलावा मेला में रंगोली, बिंदी सजावट और मेहंदी जैसी प्रतियोगिताएं भी हो रही हैं।
  • इस मेले में आप अपने पूरे परिवार के साथ घूमने जा सकती हैं। मेले में तरह-तरह के झूले और आकर्षक सजावट की चीजों के साथ टेस्ट व्यंजन का फायदा भी आप उठा पाएंगी।
  • दिल्ली में कहां हो रहा है मेले का आयोजन- दिल्ली में 3 दिवसीय तीज मेला का आयोजन दिल्ली हाट पीतमपुरा में हो रहा है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- जयपुर में ऐतिहासिक किले देखने के बाद लेना है एडवेंचर एक्टिविटी का मजा, तो इन 3 जगहों पर जाएं

 

Teej Festival in delhi

हरियाणा के अंबाला में तीज समारोह का बनें हिस्सा

28 जुलाई को तीज के खास मौके पर अंबाला में एक समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इस इवेंट में आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ जा सकती हैं। इस समारोह में राज्य से हजारों महिलाएं भाग लेने वाली हैं और अपना हुनर दिखाने वाली हैं। महिलाएं तीज पर अंबाला में घूमने के लिए अच्छी जगह ढूंढ रही हैं, तो उन्हें इस महोत्सव में हिस्सा लेने जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- अंबाला से परिवार के साथ केवल इन 3 जगहों पर चले जाएं घूमने, यादगार हो जाएगा ट्रिप

Teej Festival haryana2

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।