ऋषिकेश के पास मिल गया जन्नत, वीकेंड में अपनों के साथ सुकून का पल बिताने पहुंच जाएं, नहीं मिलेगी भीड़

Weekend Trip Near Rishikesh: अगर आप वीकेंड में ऋषिकेश की भीड़-भाड़ देखकर परेशान होने लगी हैं, तो महज 111 किमी दूर स्थित इस हसीन जगह को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकती हैं। खूबसूरती और नजारे देखकर ऋषिकेश को भूल जाएंगी।
image

Best Places Near Rishikesh: देश की राजधानी दिल्ली से करीब 260 किलोमीटर दूर स्थित ऋषिकेश उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। ऋषिकेश दिल्ली से करीब 4-5 घंटे की ड्राइव पर है। वीकेंड में ऋषिकेश में सिर्फ दिल्ली एनसीआर वाले ही नहीं, बल्कि अन्य शहरों से भी भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, जिसके चलते ऋषिकेश की सड़कों पर ट्रैफिक जाम ही जाम दिखाई देता है। ऐसे में अगर आप भी वीकेंड में ऋषिकेश की भीड़-भाड़ देखकर परेशान हो जाती हैं, तो ऋषिकेश से करीब 111 किमी दूर स्थित पौड़ी जैसी शानदार और अद्भुत जगह को वीकेंड डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकती हैं। पौड़ी की खूबसूरती और नजारे देखकर झूम उठेंगी।

उत्तराखंड में पौड़ी कहां है?

पौड़ी की खूबसूरती और खासियत बताने से पहले आपको बता दें कि यह खूबसूरत जगह पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित एक नगर है। पौड़ी शहर, पौड़ी गढ़वाल जिले का मुख्यालय भी है। यह चारों तरफ से पहाड़ में घिरा हुआ है। पौड़ी, ऋषिकेश से करीब 111 किमी तो है, हरिद्वार से 135 किमी है। इसके अलावा, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से करीब 149 किमी है।

पौड़ी क्यों प्रसिद्ध है?

pauri near rishikesh in uttarakhand

समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद पौड़ी, प्रकृति की गोद में बस एक खूबसूरत और मनमोहक नगर है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास के मैदन, नदियां और झील-झरने पौड़ी की खूबसूरती के चार चांद लगाने कम करते हैं।
पौड़ी सबसे अधिक अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। पौड़ी की धरती से हिमालय पर्वतमाला और अलकनंदा घाटी का सुंदर दृश्य दिखाई देता है। पौढ़ी नगर, कई विलुप्त वनस्पतियों के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा, मुख्यालय होने के चलते यहां कई कई खूबसूरत और चर्चित पहाड़ी जगहों से बी जुड़ा हुआ है।

पौड़ी पर्यटकों के लिए क्यों खास है?

weekends trip near rishikesh

पौड़ी पर्यटकों के लिए के बीच कई चीजों को लेकर खास है। यह सबसे अधिक शांत और शुद्ध वातावरण के लिए जाना जाता है। यहां ऋषिकेश, मसूरी या नैनीताल की तरह भीड़ नहीं मिलती है। इसलिए यहां कई पर्यटक सुकून का पल बिताने के लिए पहुंचते हैं।
पौड़ी, अपने सुहावने मौसम के लिए भी जाना जाता है। यहां गर्मी में भी ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रहती हैं। बरसात के मौसम में यहां की हरियाली सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करती है। पौड़ी में कई पर्यटक सुकून का पल बिताने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी उत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।

पौड़ी और इसके आसपास घूमने की जगहें

pauri best places

पौड़ी शहर में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर कर सकती हैं। पौढ़ी में कई प्राचीन और पवित्र मंदिर भी मौजूद हैं। इसके अलावा, पौढ़ी के आसपास में आप चौखंबा व्यूपॉइंट और कंडोलिया जैसी खूबसूरत जगहों के अलावा, तारकेश्वर महादेव मंदिर, श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर और नीलकंठ महादेव मंदिर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:मानसून में राजस्थान के बांसवाड़ा घूम आएं, जयपुर से लेकर उदयपुर तक को भूल जाएंगी आप

ऋषिकेश से पौढ़ी कैसे पहुंचें?

ऋषिकेश से पौढ़ी शहर पहुंचना बहुत ही आसान है। ऋषिकेश बस स्टैंड से पौढ़ी शहर के लिए बसें चलती रहती हैं। ऋषिकेश से टैक्सी या कैब लेकर भी पौढ़ी शहर पहुंच सकती हैं। इसके अलवा, ऋषिकेश से स्कूटी रेंट पर लेकर भी पौढ़ी जा सकती है। स्कूटी का किराया 500 रुपये प्रति दिन के आसपास होता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@uttarakhandonreels,wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP