herzindagi
haunted places in ahmedabad in hindi

अहमदाबाद की सबसे डरावनी जगहें, नाम सुनकर कांप जाती है लोगों की रूह

अहमदाबाद की चर्चित जगहों के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन यहां मौजूद डरावनी जगहों के बारे में क्या आप जानते हैं?
Editorial
Updated:- 2023-02-06, 12:26 IST

गुजरात का अहमदाबाद शहर अपनी लोक-संस्कृति, लजीज व्यंजन, पारंपरिक रीति-रिवाज और परिधान के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फेमस है। इस शहर की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि हर साल लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। खासकर गुजरती त्यौहार में यहां सबसे अधिक सैलानी पहुंचते हैं।

अहमदाबाद में जिस तरह घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें हैं ठीक उसी तरह इस राज्य में कुछ ऐसी जगहे हैं जहां कोई भी सैलानी जाने से पहले 10 बार सोचता है।

जी हां, इस आर्टिकल में हम आपको अहमदाबाद की ऐसी डरावनी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां रात को छोड़ दीजिए कई कोई लोग सूरज ढलते ही जाने से डरते हैं। आइए जानते हैं।

बालासिनोर (Balasinor)

Balasinor

अहमदाबाद शहर से लगभग 87 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद बालासिनोर पूरे भारत में जुरासिक पार्क के नाम से फेमस है। लेकिन इस पार्क की डरावनी कहानियां सैलानी को सोचने पर मजबूर कर देती हैं। माना जाता है कि डायनासोर की कम से कम 13 अनोखी प्रजातियां यहां 100 मिलियन वर्षों तक रहती थीं।

स्थानीय लोगों का मानना है कि सूरज ढलते ही इस पार्क से अजीबो-गरीब आवाज आते रहती है। कई लोगों का यह तक मानना है कि इस पार्क पर डायनासोर का साया घूमते रहता है और जो भी शाम के समय इस पार्क में जाता है उसे कुछ न कुछ आत्माओं का एहसास होता है। इस पार्क में आज भी डायनासोर की जीवाश्म को संरक्षित करके रखा गया है।

इसे भी पढ़ें:पुणे की इन डरावनी जगहों पर जाने वालों की कांप उठती है रूह, जानें क्यों

सिग्नेचर फार्म (Signature Farm)

यह विडियो भी देखें

Signature Farm

अहमदाबाद की डरावनी जगहों में सिग्नेचर फार्म भी शामिल है। माना जाता है कि यह शहर का एक ऐसा कोना है जहां डर के चलते कोई नहीं जाना चाहता है। कई लोगों का मानना है कि यह कई अजीबो-गरीब घटनाएं होती रहती हैं।

इस जगह को लेकर एक कहानी है कि यहां कुछ लड़के घूमने के लिए शाम को पहुंचे थे, लेकिन कुछ अदृश्य शक्ति ने लड़कों को शिकार बना लिया। हालांकि यह कहा जाता है कि इस परिस्तिथि से सभी लकड़े वाकिफ थे कि कुछ भी हो सकता है, लेकिन फिर भी घूमने गए थे।(दिल्ली-NCR की डरावनी जगहें)

अहमदाबाद-राजकोट रोड (Ahmedabad-Rajkot Road)

Ahmedabad Rajkot Road

अहमदाबाद-राजकोट रोड पर बागोदरा एक छोटा सा गांव है। इस गांव को लेकर आम धारणा है कि पिछले कई सालों से यहां कई दुर्लभ घटना हो चुकी है और घटना में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

स्थानीय लोगों का मानना है कि आधी रात को इस मार्ग से जो भी अकेले सफ़र करता है उस कुछ अदृश्य चित्रों का सामना हुआ है। कई लोगों का मानना है कि इस मार्ग पर कुछ महिलाएं लिफ्ट मांगती हैं।(बिहार की भुतहा जगह)

इसे भी पढ़ें:ये हैं भारत की 5 श्रापित जगहें जहां जाने से आज भी कतराते हैं लोग


अहमदाबाद की अन्य डरावनी जगहें

horror places in ahmedabad in hindi

बालासिनोर, सिग्नेचर फार्म और अहमदाबाद-राजकोट रोड के अलावा अहमदाबाद में ऐसी कई जगहें मौजूद हैं जिन्हें प्रेत बाधित माना जाता है। साबरमती नदी के किनारे बसा चांदखेड़ा गांव भी भूतिया जगह मानी जाती है। माना जाता है कि इस गांव में एक पेड़ है जिसपर किसी प्रेत का साया है। इसके अलावा गुजरात टेक्निकल विश्वविद्यालय कैंपस और अर्हम बंगला भी डरावनी जगहों में शामिल है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।