herzindagi
best places to visit in september

सितंबर के महीने में इन हसीन जगहों को आप भी बनाएं अपना ट्रैवल डेस्टिनेशन

Places To Visit In September: सितंबर में राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड या जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों की कई हसीन जगहों को आप भी अपना ट्रैवल पॉइंट बना सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-09-14, 14:49 IST

Famous Places To Visit In September: जुलाई-अगस्त के महीने में देश के अलग हिस्सों में भारी बारिश होने के चलते आमतौर पर कोई भी घूमने का प्लान नहीं बनाता है, लेकिन जैसे ही सितंबर का महीना आने वाला होता है हर तरफ घूमने की बात होने लगती है।

घूमने के शौकीन लोगों को हमेशा चाहिए होता है कि बारिश खत्म होते ही ट्रिप पर निकल जाना है, लेकिन कई लोग इस उलझन में रहते हैं कि सितंबर के महीने में किस जगह परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको भारत की कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सितंबर के महीने में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। इन बेहतरीन जगहों पर आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

सराहन (Sarahan)

Sarahan himachal

हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू-मनाली, डलहौजी, धर्मशाला, मंडी शहर में एक न एक बार आप जरूर घूमने गए होंगे, लेकिन अगर आप सितंबर के महीने में हिमाचल प्रदेश की असल खूबसूरती देखना चाहते हैं, तो फिर आपको सराहन पहुंचना चाहिए।

हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद सराहन एक छोटा, लेकिन बेहद ही मनमोहक जगह है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़, झील और झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। सराहन को हिमाचल प्रदेश का छिपा हुआ हसीन खजाना भी माना जाता है।

  • सराहन में घूमने की जगहें- भीमाकाली मंदिर, सराहन पक्षी वन, मुलिंग भाबा वैली और सराहन पैलेस जैसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: इस राखी भाई-बहन मध्य प्रदेश की इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर करने पहुंचें

धारचूला (Dharchula)   

Dharchula uttarakhand

उत्तराखंड के नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश या अल्मोड़ा शहरों में आप कई बार घूमने के लिए गए होंगे, लेकिन अगर आप इन जगहों से भी अधिक खूबसूरती देखना चाहते हैं, तो फिर आपको धारचूला की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। (नैनीताल में घूमने की जगहें)

काली नदी के संगम तट पर मौजूद धारचूला खूबसूरती काअसीम भंडार माना जाता है। यह एक ऐसी जगह है जहां की खूबसूरती कुछ ही देर में आपका मन मोह लेगी। हसीन पहाड़ों के बीच मौजूद यह शहर हसीन नजारों के साथ-साथ लुभावने दृश्यों के लिए काफी फेमस माना जाता है।

  • धारचूला में घूमने की जगहें- ओम पर्वत, अस्कोट अभयारण्य, जौलजीबी, काली नदी और चिरकिला बांध जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

 

कलिम्पोंग (Kalimpong)

पश्चिम बंगाल में हिमालय की तलहटी में ऐसी कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं जो पानी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में फेमस हैं। कलिम्पोंग भी एक ऐसी जगह है जो हिमालय की गोद में मौजूद पूर्वी भारत का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है।

सितंबर के महीने में कलिम्पोंग एक बेहतरीन जगह है। सितंबर के महीने में यहां का नजारा और मौसम आपको दीवाना बना देंगे। बड़े-बड़े चाय के बागान, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और प्रसिद्ध बौद्ध मठ इस जगह की खूबसूरती के चार चांद लगाने का काम करते हैं।

  • कलिम्पोंग में घूमने की जगहें- लेप्चा संग्रहालय, मैक फ़ार्लेन चर्च, देओलो हिल, मोरन हाउस और डर्पिन मठ जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।       

त्रिशूर (Thrissur)

Thrissur kerala

दक्षिण भारत के केरल राज्य में घूमने की बात होती है तो सबसे पहले मुन्नार या अल्लेप्पी शहर का नाम लिया जाता है, लेकिन अगर आप सितंबर के महीने में केरल की खूबसूरती को करीब से निहारना चाहते हैं, तो फिर आपको परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ त्रिशूर पहुंच जाना चाहिए।

त्रिशूर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ धार्मिक वजहों से भी काफी फेमस शहर माना जाता है। खूबसूरत समुद्री तट, प्राचीन और भव्य मंदिर, बैक वाटर और सांस्कृतिक सौंदर्य की झलक के लिए त्रिशूर काफी लोकप्रिय डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां कई कपल्स हनीमून मनाने के लिए भी पहुंचते हैं।

  • त्रिशूर में घूमने की जगहें- अथिरापल्ली वॉटरफॉल, चावक्कड़ बीच, चेट्टुवा बैकवाटर और वडक्कुनाथन मंदिर  जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: आखिर खैट पर्वत को परियों का देश क्यों कहा जाता है? जानिए इसके पीछे की कहानी

लोलाब घाटी (Lolab Valley)

Lolab Valley jammu kashmir

जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती का दीवाना लगभग हर पर्यटक होता है। यह देश का एक ऐसा प्रांत है जहां हर समय घूमने का एक अलग ही मजा होता है। अगर आप सितंबर के महीने में इस प्रांत की खूबसूरती देखना चाहते हैं, तो श्रीनगर, सोनमर्ग या पहलगाम नहीं, बल्कि लोलाब घाटी पहुंचना चाहिए।

लोलाब घाटी भी जम्मू-कश्मीर की एक ऐसी जगह है, जो किसी जन्नत से कम नहीं है। इस घाटी में आप चंदिगम और कलारूस जैसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। नेचर लवर्स के लिए यह जन्नत है। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।