Manoj Bajpayee On Not Attending Bollywood Parties: मनोज बाजपेयी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। उन्हें इंडस्ट्री का मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर भी माना जाता है। मनोज अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन शायद आप यह बात नहीं जानते होंगे कि उनके बॉलीवुड में बहुत कम दोस्त हैं। इसके अलावा, वह बॉलीवुड पार्टीज में भी नहीं जाते। आखिर इसके पीछे की वजह क्या है। मनोज बाजपेयी ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह बॉलीवुड पार्टीज में नहीं जाते। आइए जानें, आखिर क्यों Manoj Bajpayee बॉलीवुड पार्टी में नहीं जाते?
यह भी देखें- हर टेक से पहले मनोज बाजपेयी क्यों लगाते थे वोडका का शॉट? सब लोग समझते थे शराबी
View this post on Instagram
मनोज एक्टिंग की दुनिया में पिछले तीन दशकों से ज्यादा से काम कर रहे हैं और वह अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम चुके हैं। अब वह ओटीटी की दुनिया पर भी अपना कब्जा कर चुके हैं। उन्होंने कई बेहतरीन ओटीटी मूवीज में काम किया है। इतना कुछ हासिल करने के बाद भी मनोज बाजपेयी बॉलीवुड की ग्लैमर पार्टी से दूर रहते हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।
हाल ही में डियर मी नाम के स्क्रीन्स के लेटेस्ट एपिसोड में, मनोज ने कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें बॉलीवुड पार्टियों में इनवाइट ही नहीं किया जाता। मनोज ने बताया, "मेरा किसी से कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन मैं पार्टी में नहीं जाता। अब लोग मुझे बुलाते भी नहीं हैं, क्योंकि उन्हें भी अहसास हो चुका है कि ये तो आने वाला नहीं, तो बेकार में नाराज और अपमानित क्यों होना। इससे मैं बहुत खुश भी हूं। प्लीज मुझे कोई फोन मत किया करो। रात को मुझे 10:30 तक सोना होता है और सुबह जल्दी उठना भी होता है।"
एक्टर्स के साथ नहीं है दोस्ती
View this post on Instagram
मनोज ने अपनी बातचीत में आगे बताया कि वो अपने कुछ खास दोस्तों से ही मिलने बाहर जाते हैं। उनके कुछ निर्देशक मित्र हैं, जिनसे वो मिलने बाहर जाते हैं। वो अक्सर शारिब हाशमी से मिलते हैं। उनकी एक्टर्स के साथ बहुत ज्यादा दोस्ती नहीं है। के के मेनन के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से भी उनकी अच्छी दोस्ती है, लेकिन बिजी होने के चलते वो उनसे ज्यादा मिल नहीं पाते।
View this post on Instagram
इंटरव्यू में मनोज ने आगे कहा कि उन्हें पता है, जो लोग उन्हें नहीं जानते वो उन्हें घमंडी समझते हैं, लेकिन उन्हें प्राइवेसी पसंद है। उन्होंने आगे कहा, "अगर कोई ऐसा सोचता है कि मैं घमंडी हूं, तो ऐसा ही ठीक है। जब वो मेरे साथ बैठेंगे, तब मुझे समझ पाएंगे।"
यह भी देखें- Manoj Bajpayee Birthday:आखिर क्यों आया था मनोज बाजपेयी को खुदखुशी करने का ख्याल? जानें इस अनसुने किस्से के बारे में
सलमान खान के बचपन से जुड़ा ये रोचक किस्सा आपको कैसे लगा? इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।