आखिर क्यों गहरी दोस्ती होने के बावजूद भी शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम नहीं करना चाहते थे अमिताभ

सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन स्ट्रगल के दिनों से ही बेहद ही अच्छे दोस्त थे लेकिन गहरी दोस्ती होने के बाद बाद अमिताभ से शत्रुघ्न सिन्हा से दूरी बनाने लग गए थे 

amitabh bachchan refused to work with  shatrughan sinha
amitabh bachchan refused to work with  shatrughan sinha

इंडस्ट्री में बिग-बी के नाम से मशुहर अमिताभ बच्चन को आज के समय में किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं हैं वो जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है। अमिताभ आज जिस मुकाम पर है उनके साथ इंडस्ट्री का हर शख्स काम करना चाहता हैं लेकिन एक समय था जब एक्टर सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम नहीं करना चाहते थे और इस बात का खुलासा खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने किया था।

अमिताभ और शत्रुघ्न के बीच थी गहरी दोस्ती

Amitabh Bachchan and Shatrughan Sinha

ये किस्सा उस समय का है जब अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा इंडस्ट्री में अपना सिक्का जामने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। इन दिनों ये काफी अच्छे दोस्त थे लेकिन गहरी दोस्ती होने के बावजूद एक समय आया जब अमिताभ ने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम करने से मना कर दिया था और इस बात का खुलासा शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी किताब में किया।

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी जीवनी ‘एनीथिंग बट खामोश’ में इस बात का जिक्र किया था कि स्ट्रगल के दिनों में मैं और अमिताभ अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन एक समय आया जब अमिताभ ने उनसे दूरी बना ली। शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि जहां वो साथ घूमते, मूवी देखने जाते साथ ही एक-दूसरे के घर पर भी रहते तो वहीं एक समय जब अमिताभ उनसे दूरी बनाने लग गए थे। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी किताब के जरिए बताया कि हम लोग एक-साथ शूटिंग करके निकलते थे और अमिताभ बिना कुछ कहे आगे बढ़ जाते थे। वहीं कई बार वो अपनी गाड़ी में बैठकर घर चले जाते हैं जो उन्हें काफी अजीब लगा था।

शत्रुघ्न सिन्हा के स्टारडम से घबरा गए थे अमिताभ

Amitabh and Shatrughan Sinha

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी किताब में इस बात का जिक्र करते हुए खुलासा किया कि अमिताभ उनके स्टारडम से घबरा गए थे और ये ही वजह थी कि वो उनसे दूर जाने लगे थे। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी बताया कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जिन भी फिल्मों में उन्होंने अमिताभ के साथ काम किया उनमें से ज़्यादातर फिल्मों में उनकी एक्टिंग ज्यादा तारीफ हुई और इसी स्टारडम की वजह से अमिताभ ने उनसे दूरी बना ली थी। वहीं इस बीच जब अमिताभ बच्चन को शत्रुघ्न सिन्हा के साथ फिल्में ऑफर हुईं तो उन्होंने साफ मना कर दिया।

आपको बता दें , अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा ने एक साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे काला पत्थर, नसीब, शान और दोस्ताना में साथ में काम कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें-ओटीटी पर देखें विक्रांत मैसी की ये ब्लॉकबस्टर सीरीज और फिल्में

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Social media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP