कौन हैं पुलकित सम्राट की पहली पत्नी श्वेता रोहिरा?

पुलकित सम्राट ने कुछ दिन पहले अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा से शादी की है। कृति से पहले पुलकित ने सलमान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी।

 
shweta rohira and salman khan relationship
shweta rohira and salman khan relationship

बी-टाउन के फेमस कपल में से एक पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा एक दूसरे को पांच साल तक डेट करने के बाद, फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में 15 मार्च को मानेसर में धूमधाम से शादी की है। शादी के बाद कपल अपनी शादी के फंक्शन और रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। बता दें कि पुलकित सम्राट ने दूसरी बार शादी रचाई है। कृति के साथ सात फेरे लेने से पहले, पुलकित 10 साल पहले श्वेता रोहिरा के साथ शादी के बंधन में बंध चुके थे। लेकिन एक साल बाद ही दोनों अलग हो गए। ऐसे में चलिए जानते हैं पुलकित सम्राट की पहली पत्नी श्वेता रोहिरा के बारे में...

कौन हैं पुलकित सम्राट की पहली पत्नी श्वेता रोहिरा?

pulkit samrat first wife

श्वेता रोहिरा जानी-मानी एक्ट्रेस, राइटर, पेंटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। साल 2018 में शॉर्ट फिल्म परिणीति से श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इंडस्ट्री में श्वेता को पॉपुलैरिटी दैट्स माय गर्ल (That's My Girl) से मिली थी। श्वेता एक्टींग, पेंटींग और राइटिंग के अलावा किताबें पढ़ने का शौक रखती हैं।

सलमान खान से है ये रिश्ता

श्वेता और पुलकित की मुलाकात टीवी के सेट में हुई थी, जब पुलकित टीवी में काम करते थे। पहली मुलाकात के बाद, दोनों कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करते रहे और नवंबर 2014 में शादी कर लिए। बता दें कि श्वेता रोहिरा सलमान खान की राखी बहन हैं। भाईजान ने बहन श्वेता की शादी में शामिल ही नहीं बल्कि उन्होंने श्वेता और पुलकित (पुलकित सम्राट) का कन्यादान भी किया था।

इसे भी पढ़ें: ओटीटी पर देखें सलमान और शाहरुख खान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में

एक साल में ही अलग हो गए श्वेता और पुलकित

पुलकित और श्वेता की ग्रैंड वेडिंग काफी चर्चा में रहा, लेकिन इनका रिश्ता एक साल में टूट गया और ये दोनों अलग हो गए। श्वेता मिसकैरेज के बाद पुलकित से अलग हो गई थीं और 11 महीने के नोट के साथ पुलकित और श्वेता की शादी टूट गई थी। आज के समय में देखा जाए तो दोनों अपने रिश्ते को खत्म कर आगे बढ़ गए हैं।

क्या कर रहीं हैं श्वेता?

pulkit samrat salman khan relation

फिल्मी दुनिया से दूर श्वेता अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से अपनी किताबों को प्रमोट करते रहती हैं। इंस्टाग्राम पर श्वेता काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और उनके अकाउंट पर 5 लाख 72 हजार फॉलोवर है।

इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान के अलावा इन बॉलीवुड सितारों ने भी कई फ्लॉप फिल्मों के बाद किया था धमाकेदार कमबैक

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram-shweta rohira

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP