Blockbuster Film On OTT Platform: बॉलीवुड जगत में मौजूद दिग्गज कलाकारों के बारे में बात करते ही लोगों की जुंबा पर सलमान और शाहरुख खान का आता है। 90 के दशक से लेकर वर्तमान में सलमान और शाहरुख की फिल्मों में वही एक्टिंग और जोश देखने को मिलता है जो उनकी पुरानी फिल्मों में है। अगर बात सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी की हो, तो तो इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज कर रही है। इन दोनों ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। लेकिन, जिस फिल्म में सलमान और शाहरुख खान ने काम किया वह बॉक्स-ऑफिस पर हिट हुई। इस आर्टिकल में आज हम आपको सलमान और शाहरुख खान की उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।
सलमान और शाहरुख खान की इन फिल्मों ने मचाया था धमाल
सलमान और शाहरुख ने कई सुपरहिट फिल्में एक साथ की। अगर बात की जाए सलमान और शाहरुख की एक साथ आने वाली फिल्म की तो लोगों के दिमाग में आने वाली फिल्म करण-अर्जुन है। चलिए जानते हैं इस फिल्म के अलावा सलमान और शाहरुख खान ने किस फिल्म में एक साथ काम किया।
करण-अर्जुन
साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'करण-अर्जुन' को लोगों का काफी प्यार मिला था। 'करण-अर्जुन' पहली फिल्म थी जिसमें सलमान और शाहरुख एक साथ नजर आए थे। साल 1995 में रिलीज होने वाली करण-अर्जुन दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Upcoming OTT Releases: अप्रैल में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी ये दमदार फिल्में
कुछ कुछ होता है
साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में सलमान, शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने काम किया था। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। कुछ-कुछ होता है फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था।
हर दिल जो प्यार करेगा
साल 2000 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म 'हर दिल जो प्यार करेगा' को राज कंवर ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में शाहरुख, सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।
हम तुम्हारे हैं सनम
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'हम तुम्हारे हैं सनम' में शाहरुख खान, सलमान खान और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-ओटीटी पर टॉप ट्रेंड में हैं ये सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्टइस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- IMBD
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों