बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती और उनकी अदाओं के मुरीद आज भी कम नहीं है। रेखा, कई बार रियलिटी शोज और इंटरव्यू में अपनी बेबाकी को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं। अमिताभ के साथ उनके रिश्ते की बात हो, फिल्मों को लेकर सवाल हों या फिर उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा कोई और मुद्दा, रेखा हर बात का खुलकर जवाब देती हैं। सिमी ग्रेवाल के शो में एक बार रेखा ने अपनी लव लाइफ से जुड़ी कई बातें की थीं। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दूसरी शादी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। 'बॉलीवुड रिवाइंड' में चलिए आज आपको बताते हैं कि रेखा ने दूसरी शादी और अमिताभ से अपने रिश्ते पर इस इंटरव्यू में क्या कुछ कहा था?
जब सिमी ग्रेवाल के शो में रेखा ने दूसरी शादी पर की बात
रेखा जितनी चर्चा में अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से रहीं, उससे कहीं ज्यादा सुर्खियां उनकी पर्सनल लाइफ ने बटोरीं। उन्होंने 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। उसी साल उन्होंने सुसाइड कर लिया था। रेखा की शादी को लेकर कई सवाल भी खड़े हुए थे। सिमी ग्रेवाल ने जब अपने शो में रेखा से दूसरी शादी पर सवाल पूछा तो रेखा ने चौंकाने वाला जवाब दिया। सिमी ने रेखा से पूछा, 'क्या आप फिर से शादी करेंगी?' इस पर रेखा ने कहा था, 'क्या तुम्हारा मतलब किसी आदमी से है...' इसके जवाब में जब सिमी ने कहा, 'ठीक है...ओपेनली..किसी महिला से नहीं...' इस पर रेखा ने जवाब दिया था कि 'क्यों नहीं...मैंने अपने मन में अपने आप से..अपने प्रोफेशन से...अपने प्यार करने वालों से शादी कर ली है। मैं कोई सनकी इंसान नहीं हूं।'
यह भी पढ़ें- जब अमिताभ को रेखा संग ऑन-स्क्रीन रोमांस करते हुए देख रो पड़ी थीं जया बच्चन, जानिए क्या था वो किस्सा
जब अमिताभ के बारे में पूछा गया रेखा से सवाल
इस इंटरव्यू के दौरान जब रेखा से यह पूछा गया था कि क्या वह अमिताभ से प्यार करती हैं, तो उन्होंने कहा था कि 'बिल्कुल...यह तो एक डंब सवाल है...मैं आज तक ऐसे किसी आदमी, औरत, बच्चे या बूढ़े से नहीं मिली हूं...जो उन्हें दीवानों की तरह प्यार न करता हो..तो मैं कैसे बच सकती हूं?' इस इंटरव्यू में रेखा, उनकी और अमिताभ बच्चन की फिल्म सिलसिला का एक गाना भी गुनगुनाती हुई नजर आई थीं।
यह भी पढ़ें- रेखा की लव लाइफ का वह अनसुना किस्सा, जिससे दुनिया अब तक है अंजान
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों