गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें लगातार चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि गोविंदा का किसी एक्ट्रेस के साथ अफेयर है। गोविंदा और सुनीता के अलग रहने की वजह से इन खबरों ने और तूल पकड़ा है। हालांकि, कपल की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। बॉलीवुड में कई शादीशुदा हीरोज के लव अफेयर और दूसरी एक्ट्रेस के साथ रिश्ते की खबरें खूब सुर्खियों में रही थीं। इनमें से कुछ महज अफवाहे थीं, तो कुछ वाकई एक-दूसरे के प्यार में थे। 90 के दशक के मशहूर एक्टर गोविंदा का नाम भी उस वक्त पर कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था। दिव्या भारती इन्हीं में से एक थीं। दिव्या 90 के दशह की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं और केवल 19 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी, जो आज भी एक अनसुलझी पहले है। गोविंदा और दिव्या ने 2 फिल्मों में साथ काम किया था। हालांकि, दिव्या और गोविंदा ने एक-दूसरे के साथ रिलेशन में होने की बात कभी नहीं कही लेकिन सुनीता से शादी होने के बाद भी गोविंदा ने खुलकर दिव्या भारती के लिए अपने प्यार का इजहार किया था और यहां तक कहा था कि उनकी कुंडली में दूसरी शादी का योग है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
दिव्या भारती के प्यार में दीवाने थे गोविंदा
गोविंदा और दिव्या भारती की जोड़ी 'शोला और शबनम' और 'जान से प्यारा' जैसी फिल्मों में नजर आई थी। दिव्या उस वक्त की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं। हालांकि, कम उम्र में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। गोविंदा ने स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में दिव्या के लिए अपनी फीलिंग्स कबूली थीं। उन्होंने कहा था कि वह दिव्या की तरफ खिंचे चले जाते हैं। उन्होंने कहा था, "मैं किस्मत पर बेहद विश्वास करता हूं...जो होना है, वो तो होकर ही रहेगा...मुझे दिव्या और जूही बहुत पसंद हैं...दिव्या बहुत अट्रैक्टिव हैं और किसी भी आदमी के लिए उन्हें इग्नोर करना मुश्किल है...बेशक सुनीता को ये चीजें अच्छी नहीं लगेंगी लेकिन फिलहाल मैं दिव्या से ध्यान नहीं हटा पा रहा हूं।"
दूसरी शादी पर भी की थी बात
गोविंदा ने सिर्फ दिव्या के लिए अपना अट्रैक्शन ही जाहिर नहीं किया था बल्कि उन्होंने खुले शब्दों में दूसरी शादी पर भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी कुंडली में दूसरी शादी का योग है और क्या पता कल वह दूसरी शादी कर लें...क्या पता वह अभी जिस लड़की के साथ है, उसी से दूसरी शादी कर लें...हालांकि, सुनीता को इसके लिए तैयार रहना होगा तभी मैं ऐसा कर पाऊंगा।
यह भी पढ़ें- Govinda ने तोड़ दी थी सुनीता से सगाई, करना चाहते थे इस एक्ट्रेस से शादी, लेकिन...
आपको गोविंदा कितने पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Govinda
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों